इंडिया न्यूज, Haryana (Union Government Blow Haryana) : केंद्र सरकार ने हरियाणा को एक बड़ा झटका दिया है। जी हां, हिसार में अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बनेगा। केंद्र सरकार ने संसद में पूछे जाने वाले एक प्रश्न के दौरान यह खुलासा किया। मालूम रहे कि हिसार में UDAN योजना के तहत एयरपोर्ट बनाया गया है, लेकिन इसको इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बनाया जा रहा।
हिसार में बन रहे एयरपोर्ट के रनवे का काम लगभग पूरा हो चुका है, इसकी फाइनल लेयर बाकी है, जिसे चारदीवारी बनने के बाद बनाया जाएगा, ताकि कोई पशु रनवे पर आकर उसे खराब न कर दे। चारदीवारी के लिए करीब 18 करोड़ का वर्क आर्डर जारी हो चुका है। अब चारदीवारी के अंदर इंटरनेशनल एविएशन हब (IAH) का लोगो लगाने की तैयारी चल रही है।
आपको जानकारी दे दें कि हिसार में बन रहे महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर रनवे का काम मार्च-2023 तक पूरा होगा। रनवे पर फाइनल लेयर बनना बाकी है। इसकी डेड लाइन बढ़ाकर 31 मार्च कर की गई है।
मालूम रहे कि हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला हरियाणा में 7 और जिलों में हेलीपैड बनाने की घोषणा कर चुके हैं। चौटाला ने बताया कि अंबाला, हिसार, सिरसा, भिवानी, नारनौल, करनाल, पंचकूला जिले के पिंजौर सहित राज्य के कई स्थानों पर हवाई पट्टियां पहले से बनी हुई हैं। अब कैथल, झज्जर, जींद, सोनीपत, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र व रोहतक जिलों में चिन्हित स्थानों पर हेलीपैड बनाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : India Covid-19 Update : कोरोना अपने अंतिम दौर में, एक्टिव केस अब इतने रह गए