होम / Union Minister Amit Shah ने तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर की समीक्षा बैठक, जानिए हरियाणा में कब से होगा नए कानूनों का कार्यान्वयन

Union Minister Amit Shah ने तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर की समीक्षा बैठक, जानिए हरियाणा में कब से होगा नए कानूनों का कार्यान्वयन

BY: • LAST UPDATED : December 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Union Minister Amit Shah : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को नई दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2025 तक हरियाणा में नए आपराधिक कानूनों का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित हो। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन नए आपराधिक कानून, नागरिक अधिकारों के रक्षक और ‘न्याय की सुगमता’ का आधार बन रहे हैं।

Union Minister Amit Shah : हर ज़िले में एक से अधिक फॉरेन्सिक मोबाइल वैन की उपलब्धता हों

केंद्रीय गृह मंत्री ने हरियाणा में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेन्सिक से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। तकनीक के उपयोग पर बल देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, राज्य के हर ज़िले में एक से अधिक फॉरेन्सिक मोबाइल वैन की उपलब्धता हो। Zero FIRs की मोनिट्रिंग की जिम्मेदारी Dy. SP लेवल के अधिकारी की हो, और प्रदेशों के हिसाब से अन्य भाषाओँ में इनका अनुवाद सुनिश्चित हो।

समय पर न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता

राज्य के पुलिस महानिदेशक सभी पुलिसकर्मियों को sensitize करें कि समय पर न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। केंद्रीय गृह मंत्री ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से सभी पुलिस अधीक्षकों द्वारा निर्धारित समयसीमा के तहत मामलों की जांच सुनिश्चित करने का सुझाव दिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री हर 15 दिन और मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सप्ताह में एक बार तीन नए कानूनों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

Farmers Protest : शंभू बॉर्डर और किसानों की मांगों को लेकर High Powered Committee ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट

International Gita Festival के देवस्थानम सम्मेलन में हुआ देश की भावी पीढ़ी को आस्था से जोड़ने का अनूठा प्रयास

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT