India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manohar Lal Khattar: करनाल घरौंडा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुँच चुके हैं। आज यहाँ वो कई अहम सौगातें प्रदेश को सौंपने वाले हैं। इस दौरान उनके साथ विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण भी मौजूद हैं। वहीँ आपको बता दें आज मनोहर लाल खट्टर की कोहंड गांव के वरिष्ठजनों के साथ अहम बैठक है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मनोहर लाल खट्टर करनाल पहुंचे हैं।
दरअसल आज करनाल में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे हैं। इस दौरान वो कार्येक्रम का उद्द्घाटन भी करेंगे। साथ ही वो 59 करोड़ की सौगात करनाल को देंगे। इन सौगातों में महिला आश्रम की बिल्डिंग , क्रिकेट प्ले ग्राउंड और इनडोर स्पोर्ट्स complex की सौगात शामिल है। इन कार्यों से करनाल में विकास तेजी से बढ़ेगा और आने वाले भविष्य के लिए नहीं रौशनी के रूप में काम करेगा। इसके अलावा वो नगर निगम चुनावों को लेकर अपने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात और बैठकें भी कर सकते हैं।
खबर जारी है…,