होम / Manohar Lal on Article 370 : 370 की वापसी की धारणा…, किसी व्यक्ति, संगठन, पार्टी की साजिश नहीं होने देंगे कामयाब

Manohar Lal on Article 370 : 370 की वापसी की धारणा…, किसी व्यक्ति, संगठन, पार्टी की साजिश नहीं होने देंगे कामयाब

• LAST UPDATED : November 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manohar Lal on Article 370 : कल अनुच्छेद-370 की बहाली को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में खूब हंगामा रहा। विधानसभा में पीडीपी विधायक की तरफ से अनुच्छेद 370 की बहाली पर बैनर दिखाए जाने के बाद जमकर बवाल हुआ। इतना ही नहीं विधायकों के बीच हाथापाई भी हुई।

Manohar Lal on Article 370 : पूरा देश चाहता था कि अनुच्छेद 370 खत्म किया जाए

वहीं, इस बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का साफ कहना कि जम्मू-कश्मीर में 370 का मामला नया नहीं है, ये तभी से है जब देश का संविधान बना दिया गया था। पूरा देश चाहता था कि अनुच्छेद 370 खत्म किया जाए। इसको लेकर देश की भाजपा सरकार ने बड़ा कदम उठाया और इसे खत्म किया।

Accident On Chhath Puja : करनाल में छठ पूजा के दौरान 4 युवक डूबे, 3 सकूशल निकाले, एक की मौत

मनोहर लाल ने पुन: कहा कि देश (जम्मू-कश्मीर) में किसी भी संगठन, व्यक्ति और पार्टी की ऐसी कोई साजिश (370 की वापसी) किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। उनकी एक मांग थी कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले और सरकार ने वह दिया है। 370 के वापस आने की धारणाएं मन से निकाल दें।

मनोहर लाल आज चंडीगढ़ में

बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे हैं। यहां व चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों से बैठक करेंगे जिसमें ट्राइसिटी में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, चंडीगढ़ में बिजली के निजीकरण से लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर स्ट्रेटजी बनाई जाएगी।

Haryana Assembly में आखिर ऐसा क्या मिला, जिसने सुरक्षा पर उठा दिए गहरे सवाल