India News Haryana (इंडिया न्यूज), Viral News : हरियाणा के नारनौल में एक बेटी की शादी में उसके परिजनों के एक अनोखी पहल करते हुए समाज में एक मिसाल कायम की है, जिसकी आज पूरे हरियाणा में चर्चा हो रही है। बता दें कि नारनौल के मोहल्ला खड़खड़ी में रात को एक अनूठी पहल करते हुए शादी की परंपराओं को एक नया आयाम दिया। नेहा नाम की दुल्हन का बनवारा घोड़ी और बग्गी पर निकाला गया। परिवार ने इस पहल के जरिए बेटा-बेटी समान होने का संदेश समाज को दिया है
इस संबंध में दुल्हन नेहा के ताऊ एवं शिक्षक शिवचरण चौहान ने बताया कि बनवारा निकालने के लिए घोड़ी-बग्गी और ढोल का इंतजाम किया गया था। परिवार के सदस्यों ने नाच-गाकर बनवारे को उत्सव जैसा बनाया। नेहा के दादा-दादी, निरंजन लाल निंजी और शकुंतला देवी ने यह कदम उठाकर समाज को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में परिवार की महिलाओं ने पारम्परिक मंगल गीत गाते हुए और डीजे-ढोल पर नाचते हुए बनवारे में हिस्सा लिया, जिसके चलते यह अनोखा बनवारा स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बन गया। अलबत्ता सभी ने इस पहल की सराहना भी की।
जानकारी मुताबिक नेहा जो एमएससी और बीएड है और 22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही। नेहा ने कहा कि उनके परिवार में बेटा-बेटी को हमेशा समान समझा गया है और यह पहल उनके लिए गर्व का पल है, जिससे उसको ख़ुशी के साथ अपने परिवार पर भी गर्व महसूस हो रहा है।
कार्यक्रम में मौजूद प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा और ट्रस्टी नरोत्तम सोनी ने कहा कि शिक्षा और बदलते वक्त के साथ रूढ़िवादी परंपराएं समाप्त हो रही हैं। उन्होंने इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने इस नई परंपरा को प्रोत्साहित किया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly: हरियाणा विधानसभा में अब 'एक्टिंग स्पीकर' के स्थान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Session: हरियाणा विधानसभा में गरीबों के मुद्दों पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Winter Session 4th Day : हरियाणा विधानसभा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : सीआईए वन पुलिस टीम ने नाबालिग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Medical Camp: जिला प्रशासन 25 नवंबर से झुग्गी-झोपड़ियों में रहने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण…