India News Haryana (इंडिया न्यूज), Viral News : हरियाणा के नारनौल में एक बेटी की शादी में उसके परिजनों के एक अनोखी पहल करते हुए समाज में एक मिसाल कायम की है, जिसकी आज पूरे हरियाणा में चर्चा हो रही है। बता दें कि नारनौल के मोहल्ला खड़खड़ी में रात को एक अनूठी पहल करते हुए शादी की परंपराओं को एक नया आयाम दिया। नेहा नाम की दुल्हन का बनवारा घोड़ी और बग्गी पर निकाला गया। परिवार ने इस पहल के जरिए बेटा-बेटी समान होने का संदेश समाज को दिया है
इस संबंध में दुल्हन नेहा के ताऊ एवं शिक्षक शिवचरण चौहान ने बताया कि बनवारा निकालने के लिए घोड़ी-बग्गी और ढोल का इंतजाम किया गया था। परिवार के सदस्यों ने नाच-गाकर बनवारे को उत्सव जैसा बनाया। नेहा के दादा-दादी, निरंजन लाल निंजी और शकुंतला देवी ने यह कदम उठाकर समाज को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में परिवार की महिलाओं ने पारम्परिक मंगल गीत गाते हुए और डीजे-ढोल पर नाचते हुए बनवारे में हिस्सा लिया, जिसके चलते यह अनोखा बनवारा स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बन गया। अलबत्ता सभी ने इस पहल की सराहना भी की।
जानकारी मुताबिक नेहा जो एमएससी और बीएड है और 22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही। नेहा ने कहा कि उनके परिवार में बेटा-बेटी को हमेशा समान समझा गया है और यह पहल उनके लिए गर्व का पल है, जिससे उसको ख़ुशी के साथ अपने परिवार पर भी गर्व महसूस हो रहा है।
कार्यक्रम में मौजूद प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा और ट्रस्टी नरोत्तम सोनी ने कहा कि शिक्षा और बदलते वक्त के साथ रूढ़िवादी परंपराएं समाप्त हो रही हैं। उन्होंने इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने इस नई परंपरा को प्रोत्साहित किया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : कोर्ट में पेशी के लिए ले गए एक…
लोक निर्माण मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 13 मामलों सुनवाई की India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Crime News : अज्ञात महिला चोरों द्वारा स्कूटी की डिग्गी…
हरियाणा की राजनीति से एक अच्छे सेवक को खोया ओपी चौटाला ने हरियाणा की राजनीति…
प्रदेश के 10 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री में रिकॉर्ड ऊना व भरमौर का…