इंडिया न्यूज, वाराणसी।
Up Assembly Election उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी में चुनावी मोर्चा संभाला और भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए संसदीय क्षेत्र वाराणसी के करीब 10,000 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान नमो ऐप (namo app) ने पीएम मोदी व कार्यकर्ताओं के बीच संवाद सूत्र का काम किया। वहीं इस एप के द्वारा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी से अपने सुझाव भी सांझा किए।
वहीं इस दौरान ऐप के माध्यम से पीएम ने शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के बूथ अध्यक्ष श्रवण कुमार रावत से भोजपुरी में हालचाल जाना। प्रधानमंत्री ने उनके साथ बातचीत में पूछा कि बाबा विश्वनाथ धाम के दर्शन किए..? तो श्रवण ने कहा कि कुछ दिन पहले ही सपरिवार गए थे। वहीं उन्होंने पीएम की प्रशंसा करते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरूप के बारे में भी बताया।
वहीं नमो ऐप से महामना मंडल की बूथ अध्यक्ष सीमा कुमारी कॉल पर जुड़ीं तो प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि इधर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है तो ऐसे में जनसंपर्क कैसे हो पा रहा होगा तो बूथ अध्यक्ष सीमा ने कहा कि सर दो गज दूरी-मास्क है जरूरी मंत्र का पालन कर रहे हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि आज के समय में प्राकृतिक खेती (natural farming) को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक करें। वहीं किसानों को जानकारी दें कि केमिकल युक्त खेती के कारण एक बड़ा नुकसान भी होता है।
प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव अपने आप में एक ट्रेनिंग कैंप होता है जिसमें हम अधिकतम लोगों को कार्यकर्ता के रूप में तैयार कर सकते हैं। हमें लोगों को एक-एक मतदान की कीमत समझानी होगी। हम और योगी जी इसलिए कुछ कर पा रहे हैं क्योंकि जनता ने हमें वोट दिया। अंत में पीएम ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ संबोधन का समापन किया।
Also Read: Corona Update Today In India भारत में एक्टिव केस 17,36,628
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…