होम / UP Election 2022 सपा की मान्यता खत्म करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में मंजूर

UP Election 2022 सपा की मान्यता खत्म करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में मंजूर

• LAST UPDATED : January 18, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
UP Election 2022 सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय की ओर से समाजवादी पार्टी की मान्यता खत्म करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की गई है। इसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इस याचिका में कहा गया है कि चुनाव में उम्मीदवार तय करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सपा ने उल्लंघन किया है और इसके लिए उसकी मान्यता खत्म की जाए।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन (UP Election 2022)

अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कैराना से नाहिद हसन को उतारकर सपा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किया है। उपाध्याय ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कैराना से एक गैंगस्टर को चुनाव मैदान में उतार दिया। उसका अपराधिक रिकॉर्ड अपने ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट पर सपा ने जारी नहीं किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया में भी कोई जानकारी नहीं दी गई।’

नाहिद की उम्मीदवारी पर घिरे अखिलेश UP Election

भाजपा अब भी इस मामले पर सपा पर आक्रामक है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ हमला बोलते हुए कह चुके हैं कि सपा की पहली ही लिस्ट से उसके इरादे साफ हैं कि वह कैसे पश्चिम यूपी को गुंडाराज में झोंकने की तैयारी में है। अश्विनी उपाध्याय ने अपनी अर्जी में सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि चुनाव आयोग को आदेश दिया जाए कि वह यह सुनिश्चित करे कि हर पार्टी अपने प्रत्याशियों पर दर्ज मुकदमों के बारे में जानकारी प्रकाशित करे। इसके अलावा अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी भी दे कि आखिर आपराधिक मुकदमे दर्ज होने के बाद भी उसे प्रत्याशी क्यों बनाया गया है।

Also Read: Punjab Election 2022 भगवंत मान आप के उम्मीदवार

Also Read: Up Assembly Election पीएम ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

Connect With Us: Twitter Facebook