होम / UP Election News गोरखुर से चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद

UP Election News गोरखुर से चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद

BY: • LAST UPDATED : January 20, 2022

इंडिया न्यूज, गोरखपुर।

UP Election News सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से जहां चुनाव लड़ रहे हैं वहीं इसी गोरखपुर सीट के लिए आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद चुनाव लड़ेंगे। इस बारे में चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कांन्फ्रेस कर घोषणा की है कि वे यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे। हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं।

जाने कौन है Chandrashekhar azad

छुटमलपुर के पास स्थित एक गांव है घड़कोली जहां के रहने वाले हैं चंद्रशेखर आजाद। आजाद ने एलएलबी की पढ़ाई देहरादून से की है। 2015 में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का गठन किया गया था, जिसके वह संस्थापक हैं। एक मामले में जेल से रिहा होने के बाद चंद्रशेखर ने मिशन जारी रखा और दलितों के खिलाफ होने वाले मामलों में हमेंशा कार्रवाई की मांग करते रहे।

Azad Samaj Party का गठन

चंद्रशेखर आजाद ने ‘आजाद समाज पार्टी’ का गठन एक वर्ष पहले ही किया था। इसके बाद यूपी के विभिन्न सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान बुलंदशहर सीट से अपना प्रत्याशी भी उतारा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव में भी प्रत्याशी उतार रहे हैं।

Also Read: Congress Second list Released 41 नामों की सूची में 16 महिलाएं शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT