India News (इंडिया न्यूज), Youtuber Elvish Yadav, चंडीगढ़ : यूपी पुलिस ने एलवीश यादव को गुरूग्राम पुलिस को सौंपा है। गुरूग्राम पुलिस मारपीट के मामले में एलवीश यादव के बयान ले रही है। सागर ठाकुर की शिकायत पर गुरूग्राम में एलवीश यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, मारपीट के इस मामले में बयान लेने के बाद गुरूग्राम पुलिस फिर एलवीश को कोर्ट में पेश करेगी।
आपको जानकारी दे दें कि इस से पहले पीपल फॉर एनिमल्स के सदस्य सौरव गुप्ता ने याचिका दायर की थी। गुरुग्राम में एक गाने के दौरान दुर्लभ साँपों का प्रयोग किया गया था जोकि यहां के एक फ़ार्म हॉउस पर शूट किया गया था। इस बारे में पुलिस को शिकायत दी गई थी। रेव पार्टियों में सांप और उसके जहर की तस्करी के केस में यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है। अदालत ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भी भेजा है। नोयडा पुलिस ने इस मामले में 2 और आरोपियों को भी दबोचा है।
यह भी पढ़ें : Youtuber Elvish Yadav Case : हाईकोर्ट ने एलवीश मामले पर 4 अप्रैल तक माँगा जवाब
यह भी पढ़ें : Aftab Ahmed : जनता के बजाय जाँच एजेंसियाँ तय कर रही हैं लोकतंत्र : आफ़ताब अहमद