India News Haryana (इंडिया न्यूज), UPSC NDA Result 2024 : एनडीए की यूपीएससी की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है, जिसमें हरियाणा के जिला यमुनानगर के हार्दिक गर्ग ने एनडीए में दूसरा स्थान प्राप्त किया। हार्दिक गर्ग की इस सफलता पर यमुनानगर में परिजनों में भारी खुशी का माहौल है। एक के बाद एक रिश्तेदार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
डॉक्टर दिनेश गर्ग के बेटे हार्दिक गर्ग का जन्म 8 दिसंबर, 2006 को यमुनानगर में हुआ। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुकंद लाल नेशनल पब्लिक स्कूल में प्राप्त की। इसके बाद कोचिंग के लिए वह 2 साल तक चंडीगढ़ में रहे। उसके बाद आरएमसी देहरादून में 8वीं से 12वीं कक्षा पास की और एनडीए की परीक्षा दी, जिसमें यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड रैंक हासिल किया। इसके लिए हार्दिक गर्ग ने अपने परिवार, अध्यापकोंं, कमांडेड के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया है।
हार्दिक ने बताया कि अब दिसंबर में उनकी 3 वर्ष की ट्रेंनिंग पुणे में शुरू होगी। उसके बाद केरल में 1 वर्ष की ट्रेनिंग होगी। हार्दिक के पिता डॉ. दिनेश गर्ग और माता दीपिका गर्ग का कहना है कि उनके बेटे हार्दिक को बचपन से ही मिलिट्री में जाकर देश सेवा करने का जज्बा था और उसी को लेकर वह दिन-रात परिवार में बात करता रहता था। उन्होंने बताया कि हार्दिक बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। वह जो भी लक्ष्य निर्धारित करता है, उसमें सफलता हासिल करता रहा है। इसी के चलते परिजनों ने कभी उसे किसी तरह की कमी नहीं होने दी, उसकी हर स्तर पर साथ दिया और समर्थन किया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…