होम / Haryana Nikay Chunav: निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, कांग्रेस की मांग को किया गया खारिज, हरियाणा में EVM से ही होंगे मतदान

Haryana Nikay Chunav: निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, कांग्रेस की मांग को किया गया खारिज, हरियाणा में EVM से ही होंगे मतदान

BY: • LAST UPDATED : December 28, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Nikay Chunav: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस बौखलाई हुई है। लगातार evm को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीँ विधानसभा चुनाव के बाद अब हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। हरियाणा में शहरी निकायों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राज्य चुनाव आयुक्त चुनाव कराने को तैयार है। वहीँ आपको बता दें प्रदेश में पहले चरण में 27 शहरी निकायों में चुनाव होने हैं, जबकि सात शहरी निकायों में दूसरे चरण में चुनाव होंगे।

  • ईवीएम पर कांग्रेस का बयान
  • धनपत ने दी प्रतिक्रिया

Manmohan Singh: केंद्र सरकार का बड़ा एलान, मनमोहन सिंह की बनेगी समाधि, जानिए कहां होगा अंतिम संस्कार

ईवीएम पर कांग्रेस का बयान

दरअसल, EVM को लेकर कांग्रेस अक्सर सवाल उठाती रहती है। हरियाणा के अध्यक्ष उदयभान ने EVM को लेकर बयान दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें, राज्य चुनाव आयुक्त के पास ऐसी कोई मांग कांग्रेस या आम जनता की ओर से नहीं पहुंची कि शहरी निकाय चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिएं। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कुछ दिन पहले इसे लेकर कहा था कि पार्टी को ईवीएम पर कोई भरोसा नहीं है, इसलिए निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने चाहिए।

Huge Fire In Shoe Factory : झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कच्चा और तैयार माल जलकर राख

धनपत ने दी प्रतिक्रिया

अब इस मामले को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने इस मांग को लेकर कोई मांग पत्र नहीं दिया है। उन्होंने इस बात को साफ़ कर दिया है कि राज्य में शहरी निकाय चुनाव ईवीएम से ही होंगे। राज्य चुनाव आयोग को एम-टू ईवीएम मिली हैं, जिनका इस्तेमाल पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किया गया था। उन्होंने इस बात को खारिज किया कि ईवीएम में किसी तरह की छेड़छाड़ की जा सकेगी। उन्होंने कांग्रेस की मांग को खारिज करते हुए ये फैसला सुनाया।

Former PM Dr. Manmohan Singh के निधन पर हरियाणा सरकार ने भी सात दिवसीय राजकीय शोक किया घोषित