India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Haryana Congress Election Committee : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की कल यानी 21 अगस्त को अर्जेंट मीटिंग बुलाई गई है। इस बैठक को लेकर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने एक लेटर जारी किया है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हो सकते हैं। इस मीटिंग में टिकटों को लेकर चर्चा की जाएगी। हरियाणा कांग्रेस में 90 विधानसभा सीटों पर अब तक 2500 से अधिक आवेदन आए हैं।
उल्लेखनीय है कि ये बैठक हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में दिल्ली के कॉन्सटीट्यूशन क्लब में होगी। अचानक बैठक बुलाए जाने से कांग्रेस में हलचल मच गई है। इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष के भी शामिल होने की संभावना है। कयास लगाया जा रहा कैप्टन अजय यादव के पुत्र चिरंजीव राव के बयान के बाद बैठक का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि बिना टिकट के ही चिरंजीव ने अपने नामांकन की तारीख बता दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोका था। हालांकि इसके बाद हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने मामले को लेकर तल्ख टिप्पणी की। बाबरिया ने ओवर कॉन्फिडेंस बताया। साथ कहा कि बिना नियम जानें डिप्टी सीएम पद दावा ठोकना ठीक नहीं।
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…