इंडिया न्यूज, देहरादून।
Uttarakhand Assembly Election 2022 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को देहरादून पहुंचे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने देहरादून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए नवपरिवर्तन अभियान का शुभारंभ किया। उत्तराखंड में केजरीवाल का छठा दौरा था जिसमे उन्होंने दो बड़े ऐलान कर सैनिक वोट साधने का प्रयास किया। केजरीवाल ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद जवानों को भटकना नहीं पड़ेगा, अगर उत्तराखंड में ‘आप’ की सरकार बनती है तो एक्स सर्विसमैन को सीधे उत्तराखंड सरकार में नौकरी दी जाएगी। वह उत्तराखंड नव निर्माण में भागीदारी होंगे।
केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड शहीदों, देशभक्तों और वीरों की भूमि है। उत्तराखंड से कोई भी जवान, चाहे वो फौज से हो, पैरामिलिट्री फोर्स से हो या पुलिस से हो। जो देश सेवा करते हुए शहीद होगा, उनके परिवार को हमारी सरकार एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी।
केजरीवाल ने उत्तराखंड में दी गई अपनी पिछली गारंटियों के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि आपने भाजपा और कांग्रेस को मौके दिए हैं। पिछले 20 सालों में आपने 10 साल भाजपा और 10 साल कांग्रेस को दिए। मैं आज सभी फौजियों से कहूंगा कि एक बार ‘आप’ को भी मौका देकर देखो। उन्होंने कहा कि पांच साल हमें भी मौका देकर देख लो, हम इनते भी बुरे ना हैं।
Also Read: Unemployment Rate In India देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में बढ़ी