India News Haryana (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Dehradun Elephant : उत्तराखंड के राजाजी राष्ट्रीय उद्यान से आए हाथी का एक परिवार हरियाणा के यमुनानगर के कलेसर राष्ट्रीय उद्यान में देखा गया। बता दें कि इस झुंड में एक नर, दो मादा और दो शिशु हाथियों सहित कुल पांच सदस्य हैं। वन्यजीव विभाग ने इसे राष्ट्रीय उद्यान की अनुकूल पर्यावरणीय परिस्थितियों का सकारात्मक संकेतक बताया।
वन्यजीव विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह हाथी परिवार दिसंबर 2024 में कलेसर में दाखिल हुआ था। तब से झुंड को उद्यान के अलग-अलग हिस्सों में कई बार देखा गया। करीब 20 दिन पहले इन हाथियों को पहली बार देखा गया था, जिसके बाद से उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
इंस्पेक्टर लीलू राम ने कहा, कलेसर नेशनल पार्क में हाथियों के खाने से संबंधित पेड़ों जैसे रिहानी और अन्य वनस्पतियों की भरपूर मात्रा पाई जाती है। ऐसे में “कलेसर का घना जंगल और भोजन की उपलब्धता हाथियों के लिए एक आदर्श निवास है।” इस उद्यान का घना जंगल राजाजी नेशनल पार्क और शेर जंग नेशनल पार्क (हिमाचल प्रदेश) जैसे क्षेत्रों से घने जंगल के गलियारे के जरिए जुड़ा हुआ है, जो हाथियों और अन्य जंगली जानवरों के आवागमन को सरल बनाता है।
हाथियों के इस झुंड का कलेसर में आगमन वन्यजीव संरक्षण प्रयासों की सफलता को दर्शाता है। कलेसर राष्ट्रीय उद्यान के प्रचुर भोजन और सुरक्षित वातावरण ने इसे जंगली जानवरों के लिए एक सुरक्षित स्थान बना दिया है। वन विभाग झुंड पर नजर बनाए हुए है और उनके लिए उचित संरक्षण सुनिश्चित करने के प्रयास कर रहा है।
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…