होम / Vacancies in SCERT Gurugram एससीईआरटी में 36 पदों को ट्रांसफर से भरने का निर्यण

Vacancies in SCERT Gurugram एससीईआरटी में 36 पदों को ट्रांसफर से भरने का निर्यण

• LAST UPDATED : January 30, 2022

Vacancies in SCERT Gurugram एससीईआरटी में 36 पदों को ट्रांसफर से भरने का निर्यण

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:

Vacancies in SCERT Gurugram : एससीईआरटी गुरूग्राम में रिक्त पदों को भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि (Vacancies in SCERT Gurugram) एससीईआरटी गुरूग्राम में 36 रिक्त पदों को स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से स्थानांतरण के माध्यम से भरने का निर्णय लिया है।

31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

इनमें सीनियर स्पेशलिस्ट 5 पद स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत नियमित प्रिंसिपल कैडर से, जूनियर स्पेशलिस्ट के 13 पद विभाग के नियमित हेड मास्टर कैडर से तथा  लेक्चरार के 18 पद नियमित स्कूल कैडर के पीजीटी(SCERT Haryana Lecturer Recruitment 2022)  अध्यापकों से भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त सभी पदों के लिए 31 जनवरी 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT