भिवानी/ रवि जांगडा
भिवानी के हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम परिसर में, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में युवा जागृति और जन कल्याण मिशन ट्रस्ट ने कोविड-19 जागरूकता और टीकाकरण अभियान के तहत निशुल्क तीसरा टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया था।
जिसमें क्षेत्र से 200 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया, प्रधानमंत्री से शुरू किए गए टीका उत्सव के समापन पर सानिध्य बाल योगी महंत चरणदास महाराज का रहा, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंचकूला स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी डायरेक्टर डॉ. दीपाली ने शिरकत की और कैंप का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. सपना और कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने की, जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में लगाए गए इस जागरूकता एवं टीकाकरण कैंप में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य कर्मी सावित्री यादव ,ललिता देवी , आशा वर्कर ज्योति ,सपना स्वास्थ्य कर्मी सुधीर की टीकाकरण की सेवा रही।
जिन्होंने 200 लोगों को कोविड 19 से बचने के लिए टीका लगाया, कैंप में पहला टीका खेतों में काम करने वाले किसान दम्पति को लगाया गया, कैंप में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची स्वास्थ्य विभाग पंचकूला से डिप्टी डायरेक्टर डॉ. दीपाली और कैम्प की अध्यक्ष सीएमओ डॉक्टर सपना ने कहा, कि देश के अंदर कोविड 19 ने फिर से तेजी के साथ पैर पसारे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार देश और प्रदेश में लोगों को जागरूक और सतर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भिवानी में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है।
विभाग और सामाजिक संगठनों के द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाकर प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए, टीका उत्सव को महत्व दिया गया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है, और 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से शुरू हुए टीका उत्सव, का आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल तक रहा है।
15 अप्रैल को सेवा में लगे अधिकारियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ टीका उत्सव का समापन किया गया है. उन्होंने कहा कि भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में टीकाकरण उत्सव पर समापन कार्यक्रम काफी उत्साह के साथ देखने को मिला है।
युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट के द्वारा आज 200 महिला और पुरुष को पहली और दूसरी डोज लगा कर सेवा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जिले में जहां टीकाकरण की रफ्तार कम है, वहां पर और तेजी लाई जाएगी।
साथ में उन्होंने अपील की है कि कोविड-19 से बचने के लिए हमें टीका जरूर लगवाना चाहिए और मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए।
वहीं भिवानी के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ‘’साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक संगत’’ संस्था द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 90 महिला एवं पुरुष को टीका लगाया जाए ,इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक घनश्याम सर्राफ ने की कार्यक्रम की संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता सीमा बंसल रही।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…