सिरसा के नागरिक अस्पताल शुक्रवार दोपहर को भी वैक्सीन समाप्त हो गई। टीकाकरण के लिए पहुंच रहे लोगों को वैक्सीन नहीं होने से मायूस वापिस लौटना पड़ा। एक तरफ तो स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लगातार कोरोना के बचाव के लिए टीकाकरण करवाने को लोगों को प्रेरित कर रह है। वहीं वैक्सीन का अभाव टीकाकरण में रोड़ा बन रहा है। लोगो ने कहा कि वैक्सीन समाप्त होने के चलते वे टीकाकरण से वंचित रह गए। हालांकि आज नागरिक अस्पताल में दोपहर तक 1:50 लोगों का टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण करवाने एफ ब्लाक स्थित नागरिक अस्पताल में पहुंचे हर्षदीप सिंह और भीम सैन ने कहा कि वे कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवाने आए थे। अस्पताल में वैक्सीन समाप्त है। इसके लिए उन्हें वापिस जाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि वे पहले बड़ागुढ़ा अस्पताल में गए थे वहां भी वैक्सीन समाप्त थी अब सिरसा में भी उन्हें वैक्सीन समाप्त होने की बात कही गई है। इसके चलते वे वापिस लौट रहे हैं।