India News Haryana (इंडिया न्यूज), Van Crushed Child : त्योहारी सीजन में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। जी हां, यहां पानीपत में 8 वर्ष के बच्चे को एक वैन ने कुचल दिया जिस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी वैन चालक की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव कुराड़ में वैन की नीचे एक बच्चा आ गया जिसका नाम देव था। देव के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में रोते हुए कहा कि वह अपने बेटे देव के साथ टहल रहा था कि उसी दौरान एक तेज रफ्तार ईको वैन आई और सीधे देव को टक्कर मार दी। हादसे में बेटा काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गया और दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक तुरंत मौके से फरार हो गया।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा और बनती कार्रवाई की जाएगी
Sonipat Youth Murder : युवक को जानिए इतने लोगों ने पीटा…, हो गई मौत, इलाके में दहशत