इंडिया न्यूज, Haryana (Vandalism on Student) : हरियाणा के जिला पानीपत में निजी स्कूल में एक छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी सामने आई है कि स्कूल में स्कूल प्रिंसिपल दंपति और महिला रिसेप्शनिस्ट ने टॉयलेट सीट टूट जाने पर छात्र के साथ मारपीट की और इतना ही नहीं, उसके प्राइवेट पार्ट में पेन तक डाल दिया।
फिलहाल इस मामले को लेकर पीड़ित छात्र का पिता थाने पहुंचा और प्रिंसीपल दंपति सहित तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 13-17 निवासी व्यक्ति ने बताया कि नूरवाला के एक एंजल स्कूल में उसका बेटा (14) सातवीं कक्षा में पढ़ता है और 3 फरवरी दोपहर उसके बेटे के साथ प्रिंसिपल दंपति ज्योति गुप्ता व संजय गुप्ता व रिसेप्शनिस्ट हेमलता स्कूल टॉयलेट शीट टूट जाने के कारण काफी मारपीट की।
छात्र ने आपबीती बताते हुए कहा कि स्कूल की टॉयलेट शीट टूट जाने के कारण काफी मारा गया। प्रिंसीपल दंपति उसे अकेले में ले गए और वहां उसके प्राइवेट पार्ट में पेन डाल दिया। पीड़ित छात्र ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
यह भी पढ़ें : SGPC : राम रहीम को पैरोल देने का विरोध, एसजीपीसी ने हाईकोर्ट में डाली याचिका