इंडिया न्यूज, Haryana News (National Record): भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित की गई जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में हरियाणा के पानीपत के वंश पन्नू ने स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता है। वंश ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक राउंड को केवल 29.59 सेकेंड में पूरा करके स्वर्ण पदक जीता है। इन्होने इससे पहले भी खेलो इंडिया में 50 मीटर में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। वंश ने केवल डेढ़ महीने के अंदर अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोडकर दूसरी बार नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। वहीं 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में वंश ने कांस्य पदक भी जीता है।
वंश पन्नू ने खेलो इंडिया में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ही जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप की तैयारी शुरू कर दी थी। इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए वंश रोजाना 2 से 3 घंटे तक स्वीमिंग पूल में तैराकी का अभ्यास करता था। वहीं इसके साथ ही अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जिम में दो घंटे एक्सरसाइज करता था। इस कड़ी महनत के बाद ही वंश ने नेशनल मेडल जीतकर एक बार फिर हरियाणा का नाम चमकाया है। (National Record)
एक्वेटिक चैंपियनशिप में विजेता पाने के बाद वंश का अगला लक्ष्य अब एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है। वंश विदेश में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करके अपने इस सपने को भी पूरा करना चाहता है। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में इस चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 20 जुलाई तक चलेगा।
वंश को तैराकी उनमे पिता करण सिंह पन्नू ने सिखाई थी। वंश के पिता चाहते थे कि वंश अच्छा तैराक बने, जबकी वंश को पहले पानी से डर लगता था। लेकिन वंश के पिता उसे पानी में धक्का देकर तैरने के लिए बोलते थे। धीरे-धीरे वंश का पानी से डर खत्म हो गया और वह एक अच्छा तैराक बन गया।
National Record
यह भी पढ़ें : Footwear Leather Clusters : रोहतक में 500 एकड़ में बनेगा फुटवियर-लैदर कलस्टर : दुष्यंत चौटाला