India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bangladesh : साध्वी डॉक्टर अमृता दीदी ने कहा कि पाकिस्तान की तरह ही बांग्लादेश का भी बहिष्कार होना चाहिए। उन्होंने अमेरिका को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अमेरिका यूनाइटेड नेशन के नाम से सारे विश्व में दादागिरी दिखाता रहा है, लेकिन आज अमेरिका को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार दिखाई नहीं दे रहे।
साध्वी डॉक्टर अमृता दीदी मंगलवार को पंचकूला में सनातन सुरक्षा मंच और सर्व हिंदू समाज के बैनर तले निकाले जा गए रोष प्रदर्शन को संबोधित कर रही थी। इस प्रदर्शन में अनेक साधु संतों के साथ हजारों की संख्या शहर के नामीग्रामी लोगों ने आक्रोश मार्च में भाग लिया और बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की व उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर वृंदावन से डॉ. रमणीक कृष्ण जी महाराज, महंत सोनाक्षी, ओपी सिहाग, अग्रवाल सभा से अमित जिंदल, सांई ट्रस्ट से अनिल थापर आदि मौजूद रहे।
साधु संतो के नेतृत्व में सनातन सुरक्षा मंच, सर्व हिंदू समाज के बैनर तले विभिन्न धार्मिक संगठनों ने हजारों की संख्या में बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह प्रदर्शन सेक्टर-2 से उपायुक्त कार्यालय तक किया गया। साध्वी डॉ अमृता दीदी ने कहा कि आज के युग में जब तक आप इकट्ठा होकर के दमदार आवाज नहीं निकालोगे बाहर का कोई भी व्यक्ति रक्षा करने नहीं आएगा। विश्व भर में जहां-जहां सनातनी हैं उन्हें एकजुट होकर आततायियों का सामना करना होगा।
साध्वी डाक्टर अमृता दीदी ने कहा कि लोकतंत्र का जमाना है, हमें अपनी बात रखने के लिए एकजुट होना जरूरी है। अमेरिका पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में महिलाओं के साथ दुराचार किया जा रहा है, हिंदुओं के मंदिरों को निशाना बनाकर मूर्तियां तोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए शीघ्र ही शांति सेना भेजनी चाहिए।
वृंदावन से डा. रमणीक कृष्ण महाराज ने कहा कि अब समय सनातनियों का एकजुट होने का आ गया है। अगर हम एकजुट रहेंगे तो हमारी तरफ कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता। उन्होंने कहा कि आज साधु, संत समाज की रक्षा के लिए एकजुट हैं तो समाज को भी एकजुट होना चाहिए और सरकार पर दबाव बनाकर बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करें। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास तब तक जारी रहना चाहिए जब तक बांग्लादेश में अत्याचार रूक नहीं जाते हैं।
लोगों से आग्रह करते हुए वृंदावन से डा. रमणीक कृष्ण महाराज ने कहा कि समाज के लोग सड़कों पर उतरें और सोशल मीडिया व आंदोलन के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में बहन, बेटियां व हिंदू सुरक्षित नहीं है ऐसे में पूरे विश्व को बांग्लादेश के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का संत समाज पीछे हटने वाला नहीं है। संत समाज ने अगर बांग्लादेश की तरफ कूच कर दिया तो बांग्लादेश का नाम दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा।