होम / Varun Gandhi Tweet रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियां ये समझ से बाहर

Varun Gandhi Tweet रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियां ये समझ से बाहर

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 27, 2021

इंडिया न्यूज, पीलीभीत।
Varun Gandhi Tweet पीलीभीत से सांसद सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं। सोमवार को एक बार फिर उन्होंने ट्वीट किया और सीएम योगी के प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने के फैसले पर कड़ा तंज कसा। वरुण ने साफ कहा कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना, ये जनमानस की समझ से बाहर है। उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें ईमानदारी से ये तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमिक्रॉन को फैलने से रोकना है, चुनावी शक्ति प्रदर्शन करना नहीं।

पहले भी अपनी सरकार को घेर चुके (Varun Gandhi Tweet)

कुछ दिन पहले भी वरुण ने अपनी सरकार को सवालों के घेरा में लाए थे। वरुण ने मुख्यमंत्री योगी को संविदा कर्मियों की मांगों को लेकर घेरा था। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर कहा था कि आपने संविदा कर्मियों को उनकी मांगों को लेकर आश्वासन दिया था लेकिन इसके ढाई माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Also Read: Omicron Outbreak India Update 19 राज्यों में 598 केस

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT