प्रदेश की बड़ी खबरें

Chaudhary Bansi Lal University : सीबीएलयू भिवानी में भतिर्यों के मामले में वीसी पर लगे आरोप

  • उच्चतर शिक्षामंत्री बोले-अगर ऐसा हुआ तो होगी जांच

पवन शर्मा, India News (इंडिया न्यूज़), Chaudhary Bansi Lal University, चंडीगढ़ : विश्वविद्यालयों में प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर भर्ती करने के मामलों में जमकर अनियमितता के आरोप लग रहे हैं। अब ऐसे ही आरोप भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में भी लगे हैं। उच्चतर शिक्षा निदेशक, उच्चतर शिक्षा मंत्री व राज्यपाल को इस मामले की शिकायतें भेजी गई हैँ। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विश्वविद्यालय के वीसी द्वारा अपने स्तर पर की गई भर्तियों में भारी हेराफेरी की गई है।

उच्चतर शिक्षा निदेशक को दी गई शिकायत में कहा गया है कि उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया से पहले से ही सब कुछ तय हो जाता है। इतना ही नहीं, अयोग्य उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है। भर्तियों में यूजीसी द्वारा तय नियमों को दरकिनार किया गया है। एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के कुछ मामलों में सभी नियमों को ताक पर रखकर भर्ती का खेल किया गया है। निदेशक को दी गई शिकायत में नामों का भी वर्णन किया गया है।

भर्ती के साथ-साथ वित्तीय मामलों में भी अनियमितताओं का आरोप

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वीसी ने ऑडिट विभाग की आपत्तियों के बाद भी कुछ परियोजनाओं को नियमों के विरूद्ध अपने चेहते लोगों की देख-रेख में दिया गया। आरोप लगाने वाले नरेश बुरा ने कहा कि वे इस मामले में सीएम व राज्यपाल को भी शिकायत करेंगे।

ये बोले मंत्री मूलचंद शर्मा

इस बारे में उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सभी मामलों की जांच करवाई जाएगी। अगर ऐसा कुछ मिला तो निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है। ऐसे में गड़बढ़ करने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती।

यह भी पढ़ें : Police Recruitment Exam : 20 सवाल हरियाणा से संबंधित होंगे, विज की रिकमेंडेशन को सीएम की अप्रूवल

यह भी पढ़ें : Vacant Posts of Teachers : हरियाणा में कॉलेजों टीचर्स के खाली पड़े पद बने परेशानी का सबब, पढ़ाई हो रही बाधित

यह भी पढ़ें : Jind Air Index : जींद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर सामने आया

यह भी पढ़ें : Hisar Crime News : एनिवर्सरी पर बेटी की मायके वालों ने ही कर दी हत्या

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Karnal Crime News : अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : बिती शाम जिला पुलिस की…

9 hours ago