India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने के ऐलान पर गौर करते हुए ये फैसला किया है कि हरियाणा में वीर बाल दिवस बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। हरियाणा सरकार ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री के ओएसडी डा. प्रभलीन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की कुर्बानी की याद में वीर बाल दिवस मनाया जाना है।
इसके तहत 26 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में गुरुद्वारा छठी पातशाही में बाल दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी सरकारी यूनिवर्सिटी में 26 दिसंबर को सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, उसका विषय साहिबजादों की कुर्बानी पर आधारित होगा। इसके अलावा सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में निबंध लेखन, भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, ताकि युवा व आने वाली पीढ़ी साहिबजादों की कुर्बानी के बारे में जान सकें।
उन्होंने बताया कि पहली बार हरियाणा के सभी नेशनल हाईवे स्थित पेट्रोल पंपों पर फ्लैक्स लगाए जाएंगे, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा साहिबजादों को श्रद्धा सुमन भेंट करने की तस्वीर होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सरकारी इमारतों, माल व क्लिप के साथ मुख्यमंत्री का साहिबजादों की कुर्बानी के बारे में संदेश प्रसारित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ये देश में पहली बार हो रहा है कि हरियाणा ने पहल करते हुए वीर बाल दिवस को इतने व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। विश्व के सिख समाज ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया है और आह्वान किया है कि हरियाणा सरकार के रोल मॉडल को अपनाते हुए वीर बाल दिवस को पूरे देश में मनाया जाना चाहिए।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…
प्रवीण वालिया, करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : जिला में प्यार का…