Vegetable Price in Hot Weather : प्रदेश में बढ़ती गर्मी से जीवन बेहाल, थाली से सब्जियां हुई गायब

21
Vegetable Price in Hot Weather
प्रदेश में बढ़ती गर्मी से जीवन बेहाल, थाली से सब्जियां हुई गायब

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vegetable Price in Hot Weather : हरियाणा में इन दिनों दिन-प्रतिदिन बढ़ती गर्मी से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सूर्य देवता की तपिश सुबह से ही अपने होने का अहसास करवाने लगती है, जिसके कारण गांव की गलियों से लेकर शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। आमजन अपने घरों में रहने को मजबूर हैं और दिनचर्या के कार्य करने के लिए शाम की बाट जोहते हैं।

 : गर्मी का असर घर के बजट पर भी

बढ़ती गर्मी सब्जियाें के दामों में इजाफा हुआ तो असर थाली पर साफ दिखने लगा और घर का बजट भी बिगड़ने लगा है आलम ये है कि आम आदमी किलो सब्जियां खरीदने की बजाए पाव भर से ही काम चला रहा है। तापमान 40 से 45 तक पहुंच जाने के कारण इसका असर हरी सब्जियों पर पड़ा क्योंकि बढ़ती गर्मी के कारण सब्जियों की पैदावार कम हो रही है या ज्यादा देर तक स्टोर नहीं किए जाने के कारण जल्दी खराब होने लग जाती हैं। मांग के अनुरूप सप्लाई नहीं होने के कारण भी सब्जियों के भाव बढ़े हुए हैं। फल सब्जियां व रोजमर्रा की वस्तुओं के भाव बढ़ने से घर चलाना मुश्किल हो रहा है। इससे घर का बजट गड़बड़ा रहा है। सब्जियों के दामों पर एक नजर दौड़ाई जाए तो भाव लगातार बढ़ रहे हैं।

सब्जियों के भावों पर एक नजर

  • नींबू 190 रुपए से 200 रुपए किलो।
  • बैंगन 30 से 40 रुपए किलो।
  • हरी मिर्च 50 से 60 रुपए किलो।
  • आलू 30 से 40 रुपए किलो।
  • खीरा 20 से 30 रुपए किलो।
  • शिमला मिर्च 60 से 70 रुपए किलो।
  • प्याज 20 से 30 रुपए किलो।
  • टिंडा 40 से 50 रुपए किलो।

पेय पदार्थों का सहारा

वहीं घरों से बाहर निकलने के बाद आम आदमी को केवल पेय पदार्थों का सहारा है नींबू पानी। जलजीरा पानी, गोंद कतीरा पानी, जूस पीकर आमजन अपने आप को लू से बचाने के प्रयास कर रहे हैं और जिसके कारण चौक चौराहों पर पेय पदार्थों की रेहड़ियों में इफाजा हुआ है।