India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vegetables Price Hike : हरियाणा में महंगाई ने कहीं न कहीं लोगों की कमर तोड़ कर रखी दी है, क्योंकि जहां बाजाराें में अन्य सामान काफी महंगा हो गया है वहीं, सब्जी मंडी में भी हर सब्जी महंगे दामों पर बिक रही है। चाहे टमाटर का भाव ले लीजिए, प्याज का भाव ले लीजिए, बंद गोभी का भाव ले लीजिए, मटर का भाव लीजिए, सबकी कीमत आसमान को छू रही है। मंडी में ग्राहकों का भी अभाव नजर आने लगा है, क्योंकि इतनी महंगाई में इन चीजों को खरीदने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अंबाला की सब्जी मंडी का भी यही हाल है। अंबाला में भी महंगाई को लेकर आमजन काफी परेशान है।
जी हां, लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता त्राहीमाम हो चुकी है। जरूरी खाने-पीने की चीजों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सब्जियों की कीमतें भी आसमान पर हैं। सब्जियों की बढ़ती कीमतों की वजह से ज्यादातर घरों से अब सब्जियां प्लेट से ही गायब होने लगी हैं।
सेब से महंगा हुआ टमाटर : हिसार में सब्जियों के दाम की जानकारी दें तो यहां 40-60 बिक रहे टमामटर का रेट अब 120 तक पहुंच गया है वहीं, लहसुन 530 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. जबकि मटर और नींबू 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। धनिया ने भी अपना भाव तेज किया हुआ है और 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है वहीं, गोभी 80 तो शिमला मिर्च ने 160 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड बनाया है। हरी मिर्च भी 100 रुपए के आसपास बिक रही है और प्याज 70 तक पहुंच गया है। सब्जियों के बढ़ते भाव ने लोगों की जेब पर खासा असर डाला है।
सब्जियों की हो रही कम आवक: दरअसल, अगस्त में हुई बारिश के कारण सब्जियों की पैदावार घट गई है जिसके चलते आज सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं, हरियाणा में सब्जियां बाहरी राज्यों से आती है। वह माल मंडियों में कम आ रहा है। महाराष्ट्र व राजस्थान से जो सब्जियां आती थी, इस बार कम आ रही है, जिसके कारण दामों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है जिस कारण लगातार बजट बिगड़ता जा रहा है।
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…