India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vegitables Price Hike : हरियाणा में बीते काफी समय से सब्जियों के भाव में तेजी नजर आ रही है। हालात अब ये हो गए हैं कि आम आदमी की थाली से धीरे-धीरे सब्जी गायब होती जा रही है। जी हां, सब्जियों के दाम ही इतने बढ़ चुके हैं कि बहुत कम लोग ही सब्जी ले पा रहे हैं वो भी काफी कम। वहीं सब्जी में स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर भी इन दिनों काफी लाल हो गया है यानि काफी महंगा हो गया है। वहीं मिर्ची के भाव में भी काफी उछाल आ गया है। इस कारण सब्जी का स्वाद भी बेस्वाद होता जा रहा है। लोग टमाटर खरीदने को लेकर दस बार सोच रहे हैं।
मंडी में टमाटर खरीदने आए एक ग्राहक का कहना है कि इन दिनों महंगाई ने उनके पूरे घर के बजट को ही हिला डाला है। टमाटर काफी ज्यादा मंहगा हो गया है जिस कारण अब आम व्यक्ति टमाटर खरीद नहीं पा रहा। ऐसे में आम व्यक्ति क्या कमाएगा और क्या खाएगा। कुछ भी हो सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण कुछ ही लोग अब मंडियों में आ रहे हैं। सभी लोगों का कहना है कि सब्जियों की कीमत काफी बढ़ गई है जिस कारण आम आदमी की पहुंच सब्जी से अब बाहर हो रही है। अगर ऐसा ही रहा तो कुछ दिनों बाद आमजन की प्लेट से सब्जी पूरी तरह ही गायब नजर आएगी।
नवरात्रि की बात करें तो उस दौरान वेज थाली के रेट ने आसमान छुआ। इस वेज थाली के आगे नॉन-वेज थाली काफी सस्ती हो गई। जोकि अक्सर वेज से हमेशा ही महंगी रहती है। एक सब्जी विक्रेता ने जानकारी देते हुए बताया कि पीछे से टमाटर काफी ज्यादा महंगा आ रहा है, जिससे टमाटर 80 से लेकर 100 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। मिर्च की बात करें तो यह 120 रुपए प्रति किलो बिक रही है। दोनों ही चीजों के कारण तड़का भी अब फीका होने लगा है।
Petrol-Diesel Price : कच्चे तेल के रेटों में भारी गिरावट के बाद…, पेट्रोल-डीजल के इतने हुए दाम
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…