होम / पानीपत में वाहनों का टकराव, लगा लम्बा ट्रैफिक जैम

पानीपत में वाहनों का टकराव, लगा लम्बा ट्रैफिक जैम

BY: • LAST UPDATED : May 22, 2022

इंडियान्यूज़, Panipat News : हरियाणा के पानीपत शहर में जीटी रोड पर बने हाईवे पर रविवार की सुबह को एक बड़ा हादसा हो गया। धर्मशाला के सामने हाईवे पर दिल्ली से करनाल वाली लेन में कई वाहन आपस में टकरा गए। पहले से ही दो वाहन आपस में भीड़ गए थे, जिस कारण वहां से ट्रैफिक धीरे धीरे गुजर रहा था। कुछ वाहन वहां खड़े हुए थे पीछे से दिल्ली नंबर का एक ट्रक तेज गति से वहां आया। ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वहां खड़े एक ट्रक को उसने ठकर मार दी।

चार ट्रक व एक कंटेनर हुए डैमेज

इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि दिल्ली नंबर का ट्रक आगे की तरफ से पूरी तरह डैमेज हो गया और टक्कर लगते ही पंजाब नंबर का ट्रक पलट गया और रेलिंग को तोड़ता हुआ आधा जीटी रोड पर और आधा हाईवे पर गिर गया। आगे एक कंटेनर खड़ा था ट्रक की वजह से उसमे भी आग लग गयी और इस कंटेनर की टक्कर उससे आगे खड़े एक अन्य ट्रक में लगी। इस तरह चार ट्रक व एक कंटेनर दिल्ली नंबर ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से डैमेज हो गए।

पानीपत में कई वाहन आपस में टकराए - लगा लंबा जाम

यह भी पढ़ें : पानीपत में बैंक और इंश्योरेंस ऑफिस में भीषण आग लगने से दस्तावेज और ATM जलकर हुआ खाक

मौके पर ट्रक चालक हुआ गायब

राह पर जाते कुछ लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना का पता लगते ही ट्रैफिक थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू करवाया। राहत कार्य के बीच पुलिस को दिल्ली नंबर के डैमेज ट्रक में चालक फंसा दिखा, उसे बाहर निकाला गया, पानी पिलाया गया। पुलिस ट्रैफिक इस बीच दूसरे कामों में लग गई इसका फायदा उठाते हुए आरोपी दिल्ली नंबर का ट्रक चालक मौके से गायब हो गया। इस हादसे में डैमेज वाहनों को क्रेन की मदद से थाना और ट्रैफिक थाना में ले जाया गया।

यह भी पढ़ें : 4 आईएएस और 16 एचसीएस अधिकारियों की स्थानांतरण एवं नियुक्ति

यह भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला दोषी करार

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: