चंडीगढ़/विपिन परमार/डेस्क:
कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव शुरू हो चुका है, 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में इस बार खास आयोजन किये जाएंगे। ब्रह्मसरोवर के तट पर चल रहे इस महोत्सव का इस बार 15 देश साक्षी बनेंगे। सीएम मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
9 जिलों के लिए मेला स्पेशल बसें !
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम मनोहर लाल ने कहा,’ महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बस सेवा की शुरुआत की जाएगी। कुरुक्षेत्र के आसपास के पास 9 जिलों से मेलास्थल के लिए रोजाना बस सेवा की शुरूआत होगी, मेला स्पेशल बसों में 50 फीसदी किराया होगा, ये बसें 100 किमी. के दायरे में चलेंगी।
दूसरे राज्य बना सकते हैं अपना भवन
सीएम मनोहर लाल ने कहा, ‘कुरुक्षेत्र को इन कार्यक्रमों के माध्यम से विशेष पहचान दिलाने की कोशिश है, उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में दूसरे राज्य अपना राज्यभवन बना सकते हैं, इसके लिए 1500 स्क्वेयर मीटर से लेकर 2000 स्क्वेयर मीटर तक जमीन दी जाएगी
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 4 वर्षों से कुरुक्षेत्र में होता आ रहा है, इस बार 3 दिसंबर से 8 दिसंबर तक महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे, उससे पहले सरस मेले की शुरूआत हो चुकी है, सीएम ने कहा, ‘इस बार हमें अतुल्य भारत चिन्ह के इस्तेमाल की अनुमित मिली है, उन्होंने कहा कि गीता जयंती के समापन कार्यक्रम के साथ साथ एक पखवाड़े में सूर्य ग्रहण का मेला भी लगेगा
15 देश होंगे महोत्सव के साक्षी
सीएम ने कहा कि इस बार 15 देश इस महोत्सव में हिस्सा लेंगे, नेपाल कंट्री पार्टनर है तो उत्तराखंड को इस बार महोत्सव का स्टेट पार्टनर बनाया गया है। कार्यक्रम में देश के सभी विश्वविद्यालय और विदेश के कुछ विश्वविद्यालय भी हिस्सा लेंगे
बनारस की तर्ज पर भव्य आरती
सीएम ने कहा कि इस बार कुरुक्षेत्र के 40 तीर्थस्थलों पर गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, ब्रह्मसरोवर पर भव्य आरती, लाइट एंड साउंड शो का आयोजन भी शाम के समय होगा, 18 हजार विद्यार्थी गीता के 18 अध्याय के 18 श्लोक का एक साथ वाचन करेंगे जिसमें 3000 लोग भी शामिल होंगे
कुरुक्षेत्र में बनेगा भारत माता मंदिर
अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम ने कहा कि कुरुक्षेत्र में भारत माता मंदिर का भी निर्माण होगा जिससे कुरुक्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, उन्होंने कहा कि 5 एकड़ जमीन पर मंदिर का निर्माण करेंगे ताकि देश की युवा पीढ़ी भारत माता के बारे में जान सके।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…