India News Haryana (इंडिया न्यूज), Women’s Commission Haryana : हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने गुरुवार को जिला सचिवालय सभागार में पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को लेकर दोनों पक्षों के साथ मामलों की सुनवाई की व समाधान का प्रयास किया। कई मामलों में दूसरे पक्षों की गैर हाजिरी के कारण मामलों को पेंडिंग रखा गया। आयोग के समक्ष जिले की 9 महिलाओं के मामले सामने आए, जिनमें कुछ पारिवारिक स्तर के थे। इनमें 4 की मौके पर सुनवाई कर डिस्पोज किया गया व 1 के खिलाफ मामले अनुसार एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए व शेष बचे 4 को आयोग के विचाराधीन के लिए छोड़ दिया गया।
महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की गई है। जिनका वर्तमान में महिलाओं को बड़े स्तर पर लाभ मिल रहा है। महिला सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है। महिलाओं की हिफाजत को लेकर महिला थानों का निर्माण किया गया है। जिनमें महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई की जाती है व समाधान का प्रयास किया जाता है। सरकार द्वारा टोल फ्री नम्बर भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जारी किए गए है। जिनके जरिये भी महिलाओं की समस्याओं पर अमल होता है।
महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन ने कहा कि वे प्रदेश भर में आयोग में मिलने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर जिले भर में महिलाएं की समस्याएं सुनती है व उनके समाधान का हर संभव प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य महिलाओं को न्याय दिलाना व एक परिवार को जोड़ना मुख्य उद्देश्य है। वे इस कार्य में पूरी रूचि लेती है व महिलाओं के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले है।
उन्होंने पीड़ित महिलाओं की सुनवाई करते हुए कहा कि वे मेल मिलाप रखें व परिवार में ऐसा माहौल पैदा करें कि बाहर जाने की नौबत ही न आए। उन्होंने महिलाओं को अपनी दैनिक दिनचर्या में हमेशा खुश रहने व मिलजुल कर रहने का अनुरोध किया। इस मौके पर जिला प्रोटेक्शन अधिकारी रजनी गुप्ता, डीएसपी जसवंत सिंह, एडवोकेट मुनीष शर्मा, एसएचओ सुरेश, एसएचओ महिला थाना रेखा व विभिन्न महिलाओं के अभिभावक मौजूद रहे।
Work Visa Fraud : जींद में वर्क वीजा पर अमेरीका भेजने का ऐसे दिया झांसा, ठग लिए लाखों
Illegal Colony Demolished: फरीदाबाद में बुलडोजर एक्शन, 50-60 घर हुए धराशाही
आयुर्वेदिक उपायों और पारंपरिक पकवानों की ओर झुके लोग India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ayurveda…
सर्दियों का मौसम सेहत बनाने और खाने-पीने का खास वक्त होता है। ठंड में अगर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UP Pilibhit Encounter : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर…
किसानों को लेकर अब भी माहौल ठंडा नहीं हुआ है। लगातार किसान सीमाओं पर डटे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways : बस यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए…
हरियाणा को बदलने के लिए नायब सरकार पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। जहाँ…