प्रदेश की बड़ी खबरें

International Gita Mahotsav : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल कुरुक्षेत्र में, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के बंदोबस्त

India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Gita Mahotsav : कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती उत्सव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 8 दिसम्बर दौरे को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। कुरुक्षेत्र उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने धनखड़ के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा किया वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं।

International Gita Mahotsav : डीसी और एसपी ने किया दौरा

जी हां, अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती के अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे जिसको लेकर प्रशासन व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड तैयारी में हाई अलर्ट पर होकर जुटा है। करीब सुबह 11 बजे उपराष्ट्रपति गीता जयंती महोत्सव में पहुंचेंगे। कुरुक्षेत्र उपायुक्त नेहा सिंह व पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और वह सभी सुरक्षा इंतजामों को बारीकी से जांचा जा रहा है।

रूट डायवर्ट को लेकर जारी की जा चुकी है गाइडलाइन

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि रास्ते वीआईपी के आगमन समय ही बंद किए जाएंगे। वहीं गीता जयंती समारोह को लेकर प्रशासन द्वारा पहले से ही रूट डायवर्ट को लेकर गाइडलाइन जारी की जा चुकी है।

Haryana Cabinet: हरियाणा में अनुसूचित जातियों के भीतर उप-वर्गीकरण लागू, कांग्रेस ने किया विरोध

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने प्रदेश के लोगों को दी बड़ी सौगात, सफर होगा और भी आसान, लागत जानकर रह जाएंगे हैरान

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts