India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Congress Viral Video : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है। मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रत्याशी हर वो कदम उठा रहे हैं जो चुनाव आयोग के नियमों के विरुद्ध है। इसी कड़ी में फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद राज बब्बर पुन्हाना विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विधायक मोहम्मद इलियास के लिए वोट मांगने नूंह के सबसे बड़े गांव सिंगार में पहुंचे। जिनके स्वागत में बाइक रैली भी निकाली गई।
रैली में शामिल होने वाले युवकों को कथित रूप से खुलेआम 500–500 के नोट बांटे गए। सोमवार को पैसे बांटने की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मामला सामने आया। विपक्षी नेताओं ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि यह कांग्रेस अपनी हार से डर रही है, इसलिए पैसों से भीड़ बुलाई जा रही है।
रैली में कांग्रेस नेता द्वारा पैसे बांटने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार गांव सिंगार में पुन्हाना विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद इलियास के समर्थन में सरपंच साकित ने एक जनसभा का आयोजन किया था, जिसमें फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद राज बब्बर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे।
कांग्रेस नेता राज बब्बर समर्थकों के हुजूम के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर कांग्रेसी नेता तो खुश हो गए, लेकिन कांग्रेस उस समय सवालों के घेरे में आ गई जब रैली में 500–500 के नोट खुलेआम बांटने की वीडियो वायरल हो गई। रुपए बांटने की वीडियो नगीना–होडल रोड़ की बताई जा रही। हरियाणा हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन औरंगजेब ने कांग्रेस की रैली को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस से हर वर्ग नाराज है।
रैली में भीड़ जुटाने के लिए हर बाइक सवार को 500–500 रूपए देना कांग्रेस नेताओं की मजबूरी थी। वहीं पूर्व भाजपा प्रत्याशी मोहम्मद एजाज ने कहा कि कांग्रेस का एक कार्यकर्ता भीड़ में 500 रुपए की गड्डी लेकर लोगों को वितरित करते देखे जा सकता है। कांग्रेस की सभा में भीड़ नहीं आ रही, इसलिए पैसे देकर लोगों को बुलाया गया था। कांग्रेस को हार का डर सता रहा है। इससे यह साबित हो गया कि कांग्रेस की हार निश्चित है।
HSSC Recruitment: आज हरियाणा पुलिस भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख, जानें परीक्षा के सारे डिटेल्स
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…
युवा महोत्सव का भव्य आयोजन कर आई. बी. महाविद्यालय ने स्थापित किए नए कीर्तिमान :…
कांग्रेस राजनीतिक दल ना होकर सिर्फ पारिवारिक पार्टी बनकर रह गई है : बड़ौली हरियाणा…
एनएसडी रेपर्टरी का मंचन, आखिरी सांस तक साथ रही हारमोनियम की गूंज, पिता के सपनों…
खुद के ईलाज के लिए मोहताज है हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाएं : कुमारी सैलजा कहा-…