India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत जिला के गांव पट्टीकल्याणा व शहर में अलग-अलग जगहों पर करनाल विजिलेंस बिजली निगम के एसडीओ व समालखा सबडिवीजन द्वारा गठित जेई के नेतृत्व में 2 टीमों द्वारा बिजली चोरी पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापे मारे । निगम की इस कार्रवाई से जहां बिजली चोरों में हड़कंप मच गया वही टीम ने बिजली चोरी करने के आरोप में 21 उपभोक्ताओं पर 5 लाख से अधिक जुर्माना ठोका। उल्लेखनीय है कि बिजली निगम की ओर से फिलहाल बकाया बिलों की रिकवरी व कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर गांव व शहर में गठित टीमों द्वारा कारवाई की जा रही है।
इसी के साथ अब निगम के उच्च अधिकारियों के आदेश पर बिजली चोरी पकड़ने का अभियान चलाया गया है, हालांकि यह मामला पिछले काफी दिनों से ठंडा बस्ते में पड़ा हुआ था लेकिन अब इस काम ने रफ्तार पकड़ ली है। खास बात यह है कि बिजली निगम की ओर से जिस गांव व शहर को जगमग में शामिल किया गया। आज वहीं पर बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले निगम का दावा था कि गांव व शहर को जगमग में शामिल करने के बाद बिजली चोरी पर अंकुश लगाने व लाइन लोस कम होने पर उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई मिलेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
इस अभियान को अमली जामा पहनाने के लिए निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कमर कस ली है जिसको लेकर समालखा सबडिवीजन के अंतर्गत गांव व शहर में दो टीम गठित की गई है जिसमें एक टीम में तीन जेई को शामिल किया गया है। अभियान को लेकर करनाल विजिलेंस बिजली निगम के एसडीओ व समालखा सबडिवीजन द्वारा गठित की गई दो टीमों द्वारा गांव पट्टीकल्याणा व शहर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए कार्रवाई की गई।
इस संबंध में समालखा सब डिवीजन के एसडीओ शिवकुमार ने बताया कि करनाल विजिलेंस बिजली निगम व समालखा सबडिवीजन की ओर से टीम द्वारा गांव पट्टीकल्याणा व शहर में छापेमारी करते हुए बिजली चोरी करने के आरोप में 21 उपभोक्ताओं पर 5 लाख से अधिक का जुर्माना ठोका। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।