India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij Met PM Narendra Modi : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शक्ति के पावरहाउस हैं और उनसे मिलना अच्छा लगता है तथा उनका मार्गदर्शन मिलता है। आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है तथा तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हरियाणा में बनाई गई है, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद दी है। विज आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज उनकी प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश की स्थिति, हरियाणा को कैसे आगे बढ़ाना और किन-किन क्षेत्रों में फोकस करना है, के संबंध में चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान भिन्न-भिन्न योजनाओं की चर्चा हुई है और सभी क्षेत्रों में हमें आगे बढ़ना है और हर क्षेत्र तथा हर वर्ग के लिए काम करना है ताकि सभी विभाग अच्छे प्रकार से काम करें।
बिजली विभाग के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कल मेरी बिजली विभाग की सभी इकाइयों के साथ समीक्षा बैठक थी जिसमें कई निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘कई बार बिजली के शार्ट सर्किट या अन्य कारणों से किसी भी प्रकार की संपत्ति का नुकसान होता है तो उस संबंध में अभी मुआवजा इत्यादि देने के लिए कोई भी प्रावधान/नीति वर्तमान में नहीं हैं और इस बारे में उन्होंने अधिकारियों को नीति तैयार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि किसी का बिजली विभाग की वजह से नुकसान होता है तो हमें उसकी भरपाई करनी चाहिए’’।
बिजली विभाग की बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में उन्होंने बताया कि ‘‘हमने फैसला लिया है कि जब ट्रांसफार्मर ब्रेकडाउन हो जाते है तो लोगों को काफी परेशानी उठानी पडती है इसके लिए हमने शहरी क्षेत्र में एक घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में दो घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर को ठीक करने का निर्णय लिया है’’। इसी प्रकार, लाईन लोसिस के संबंध में उन्होंने बताया कि ‘‘उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के लाईन लोसिज 10 प्रतिशत है परंतु हमने इन लाईन लोसिज को ओर कम करना है’’।
उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना केे तहत 31 मार्च, 2025 तक एक लाख कनेक्शन देने का फैसला लिया गया है। इसी प्रकार, किसानों को दस हार्स पावर से कम की मोटर देने के संबंध में त्वरित गति से सोलर पम्प देने का निर्णय भी लिया है। ऐसे ही, लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए नियमित तौर पर सुना जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए’’।
विज ने कहा कि ‘‘आमतौर पर देखा जाता है कि उपभोक्ता से ही बिजली ठीक करने के लिए सामान मांगा जाता है तो हमने निर्देश दिए है कि प्रत्येक सर्कल में पर्याप्त मात्रा में सामान रखा जाए ताकि उपभोक्ता से सामान न मांगना पडे। उन्होंने साफ करते हुए कहा कि मीटर तक का सामान विभाग द्वारा लगाया जाएगा और मीटर से आगे का सामान उपभोक्ता का होगा। उन्होंने कहा कि यदि इस बारे में किसी भी उपभोक्ता की शिकायत आएगी तो सख्त कार्यवाही की जाएगी’’।
आने वाली 13 नवंबर से विधानसभा सत्र लगाए जाने पर विपक्ष की भूमिका के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘विपक्ष अभी तक सदमे से बाहर नहीं आ पा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने आप को (विपक्ष) सरकार समझ लिया था। अपने विभाग भी बांट लिए थे और अधिकारियों की सूचियां भी बना ली थी। इसलिए उनको गहरा सदमा लगा है और हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द ही सदमें से बाहर आ जाएं’’।
कांग्रेस द्वारा हार का मंथन करने के लिए बनाई गई कमेटी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस ने कमेटी बनाई है और हार का कारण ढूंढना चाहते हैं वो मैं बता देता हूं। अगर मेरे बयानों पर गौर किया जाए तो जब राहुल गांधी जी प्रदेश में आए थे तब मैंने ब्यान में उनका स्वागत किया था कि राहुल गांधी जिस प्रदेश में जाते हैं वहां से कांग्रेस हार जाती है और हम जीत जाते है इसलिए उनका आना हमारे लिए शुभ हैं। तो उनको कैसे रोकना है इसके लिए ये (कांग्रेस) विचार करें। उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि अब इनको (कांग्रेस) अपने रेगुलर काम में लग जाना चाहिए’’।
Mohan Badoli Targets Congress : जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद का काला दौर लाना चाहती है कांग्रेस
MP Kartikeya Sharma की मुहिम लाई रंग, धौली की जमीन के मालिकाना हक का नोटिफिकेशन जारी
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…