करीब एक साल बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने PWD रेस्ट हाउस मे जनता दरबार लगाया.. विज के जनता दरबार में लोगों ने गृहमंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखी… विज ने तमाम समस्याओं को सुना जिनमें से ज्यादातर समस्याओं को मौके पर ही निपटा दिया गया… कुछ समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए…
विज के सामने ज्यादातर क्राइम से जुड़े मामले आये… तमाम क्राइम से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए जिला SP को विज ने निर्देश दिए… जनता से मुलाकात और जनता दरबार खत्म होने के बाद गृहमंत्री अनिल विज का सियासी अंदाज देखने को मिला… विज ने प्रदेश और देश की सियासत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.. इस दौरान विज ने ममता बनर्जी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं पर निशाना साधा.. विज ने पीएम मोदी की भी तारीफ की. विज ने कहा कि पीएम मोदी से आज कौन नेता है, जो मुकाबला कर सकता है
दरअसल गृहमंत्री अनिल विज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के चीन को लेकर दिए बयान पर बोल रहे थे… विज ने कहा कि राहुल गांधी के नाना ने तो 50 हजार हेक्टेयर जमीन चीन को दे दी थी.. विज ने बंगाल चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा… विज ने कहा कि ममता बनर्जी को अर्थव्यवस्था की जानकारी नहीं है, पीएम मोदी ने देश को खड़ा किया है… विज ने कहा कि जब दुनिया कोरोना से लड़ रही थी पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को संभाला था…
अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल हमलावर
राहुल गांधी लगातार देश की अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं… राहुल गांधी असम के जोरहाट में आयोजित रैली में भी केंद्र पर निशाना साधा है… राहुल ने कहा कि यूपीए की सरकार में गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी, अब एनडीए की सरकार में इसकी कीमत 900 है. इससे किसको फायदा हो रहा है. गरीबों का नहीं, सिर्फ देश के 2-3 उद्योगपतियों का फायदा हो रहा है. उनका टैक्स, लोन सब माफ किया जा रहा है लेकिन आपके लिए कुछ नहीं किया जा रहा है.