India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vij Said On Congress’ Manifesto : हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा आज जारी किए गए घोषणा पत्र को धोखे का पत्र करार देते हुए कहा कि “यह घोषणा पत्र नहीं यह धोखे का पत्र है और झूठ का पुलिंदा है, इसे तो नदी में फेंक देना चाहिए”। विज आज अम्बाला छावनी में बाजारों में शॉप-टू-शॉप चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कांग्रेस द्वारा हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की बात पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आदतन धोखेबाज पार्टी है, जब हिमाचल का चुनाव था तब भी इन्होंने यही कहा था कि हम महिलाओं को 500 का सिलेंडर देंगे लेकिन आज हालात क्या है। यह लोगों की तनख्वाह तक नहीं दे पा रहे हैं। घोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के प्रश्न पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि इससे बड़ी कोई बात नहीं, ये लोग हिमाचल में बोलते है कि भांग बोएंगे और उसको बेचेंगे। हरियाणा में बोलते है नशा मुक्त करेंगे, यह पार्टी तो एक ही है और जीतने के बाद कैसे रंग बदलती है उसका उदाहरण हमारे पड़ोस में।
चुनाव प्रचार के संबंध पर पूछे सवाल पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि चुनाव प्रचार में कार्यकर्ताओं में जोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और यह जो तूफान उठा है यह विरोधियों को उखाड़कर फेंक देगा। वहीं, पूर्व मंत्री अनिल विज ने आज बाजारों में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शॉप-टू-शॉप चुनाव प्रचार करते हुए वोट मांगे।
जोरदार नारों के बीच चुनाव प्रचार निकलसन रोड पर सदर चौक से प्रारंभ हुआ जोकि हलवाई बाजार, सौदागर बाजार, बजाजा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी हनुमान मार्केट, कैंट थाना चौक से हलवाई बाजार होते हुए वापस भाजपा के निकलसन रोड स्थित चुनावी कार्यालय पर संपन्न हुआ। सभी बाजारों की एसोसिएशनों द्वारा पूर्व मंत्री अनिल विज का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया तो सौदागर बाजार के प्रधान आशीष अग्रवाल द्वारा उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव सोनी बब्बू, ललित चौधरी, राजीव गुप्ता डिम्पल, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, राम बाबू यादव, श्याम सुंदर अरोड़ा, बीएस बिंद्रा, नरेंद्र राणा, रवि सहगल, सुरेंद्र बिंद्रा, जितेंद्र सहगल, अनिल धीर, विनय मेहता, बिल्लू टुंडला, भारत कोछड़, सुनीता अरोड़ा, ज्योति मीत, मीनू धीमान, इकबाल ढांडा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
CM Saini’s Election Campaign : भाजपा सरकार आने पर फिर से लगेगी विकास कार्यों की झड़ी
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…