होम / Anil Vij ने आप के नेताओं पर कसा तंज, कहा – ‘आप पार्टी के लोग चीखते ज्यादा हैं, चीखना कैसे है इस प्रकार की भी इनको दी जाती है ट्रेनिंग’

Anil Vij ने आप के नेताओं पर कसा तंज, कहा – ‘आप पार्टी के लोग चीखते ज्यादा हैं, चीखना कैसे है इस प्रकार की भी इनको दी जाती है ट्रेनिंग’

BY: • LAST UPDATED : January 31, 2025
  • देश के चहुंमुखी व सर्वांगीण, हर वर्ग और क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रीय बजट में हमारी सरकार द्वारा प्रयास किया जाता 
  • पीछे रह गए क्षेत्रों के लिए केंद्रीय बजट में विशेष ध्यान दिया जाता
  • इलेक्शन कमीशन एक इंडिपेंडेंस एजेंसी है और वह किसी पार्टी की नहीं 
  • उनके सांसद ने उनकी (केजरीवाल) सफाई की पोल खोल दी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि “हमारी सरकार आने के बाद जितने भी बजट पेश हुए हैं, उनमें देश का चहुंमुखी विकास, हर वर्ग का विकास, हर क्षेत्र का विकास और सर्वांगीण विकास के लिए बजट में प्रयास किया गया है, और जो क्षेत्र पीछे रह गए हैं उनके लिए बजट में विशेष ध्यान दिया जाता है”। विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले बजट के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

Anil Vij : गद्दारों की बल्ले बल्ले हो रही

कांग्रेस के नए प्लान के संबंध में पूछे गए सवाल के  जवाब में उन्होंने कहा कि “आजकल राजनीतिक पार्टियों में गद्दारों की बल्ले बल्ले हो रही है इसमें किसी को परेशान नहीं होना चाहिए, इन्हीं से ही नेता की नेतागिरी चलती है”। पंजाब के मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर इलेक्शन कमीशन द्वारा मारे गए छापे के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “इलेक्शन कमीशन एक इंडिपेंडेंस एजेंसी है और निष्पक्ष और स्पष्ट चुनाव करवाने के लिए इलेक्शन कमीशन को जो लगता है वैसा चुनाव आयोग करता है।

चुनाव आयोग इंडिपेंडेंस एजेंसी है वह किसी पार्टी की नहीं

इस प्रकार की कार्रवाई सभी चुनाव में आयोग करता हैं, लोकसभा के चुनाव और अन्य प्रदेशों के चुनाव में आयोग द्वारा कार्यवाही की जाती है”। उन्होंने कहा कि “जहां पर चुनाव आयोग को शक होता है या कोई अंदाजा होता है या सबूत मिलते हैं वहां चुनाव आयोग कार्यवाही करता है अगर बीजेपी वालों के मिलेंगे, तो वहां भी कार्यवाही करेगा क्योंकि चुनाव आयोग इंडिपेंडेंस एजेंसी है वह किसी पार्टी की नहीं है। विज ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि “आप पार्टी के लोग चीखते ज्यादा है, चीखना कैसे हैं इस प्रकार की इनको ट्रेनिंग भी दी जाती है*।

उनके सांसद ने उनकी (केजरीवाल) सफाई की पोल खोल दी

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सफाई का मुद्दा उठाते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी के सांसद ने केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा डाल दिया है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “उनके सांसद ने उनकी (केजरीवाल) सफाई की पोल खोल दी है क्योंकि कोई भी नाला और नाली साफ नहीं है, और कोई भी सड़क साफ नहीं है, धूल उड़ती है और प्रदूषण भी बढ़ता है। केजरीवाल जी भाषणबाजी ज्यादा करते हैं इसलिए उन्होंने उनको आईना दिखाने का काम किया”।

केजरीवाल पर कार्रवाई की जानी चाहिए

केजरीवाल ने चुनाव आयोग के एक अधिकारी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि अपने आपको सेटल करने हेतु भाजपा को खुश करने के लिए वे भाजपा के इशारों पर काम कर रहे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि “इस बात को लेकर केजरीवाल जी पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इसका मतलब जिसके 2 महीने रह गए, वह काम करना छोड़ दे। लेकिन चुनाव आयोग एक इंडिपेंडेंस एजेंसी है और आखिरी घंटे तक उनको (अधिकारी) काम करने का अधिकार है”।

वोटरों को लुभाने के लिए दिल्ली के चुनाव में दुरुपयोग कर रही

पंजाब सरकार के पंजाब नंबर की गाड़ी में पैसा पाए जाने को लेकर पूछे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “हां यह अपने आप में एक बहुत बड़ी इंडिकेशन है कि पंजाब सरकार अपने सरकारी अमले और संसाधनों का वोटरों को लुभाने के लिए दिल्ली के चुनाव में दुरुपयोग कर रही है, इसलिए चुनाव आयोग को जरूर कार्रवाई करनी चाहिए और वह कर रहे हैं”।

Satish Poonia Targeted Kejriwal : हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला, बोले -केजरीवाल की मानसिकता में जहर भरा हुआ

karnal Sikh Conference : सिख संगत ने किया 1 फरवरी को करनाल में सिख सम्मेलन का ऐलान, एचएसजीपीसी के नवनियुक्त सभी सदस्यों को बुलाया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT