प्रदेश की बड़ी खबरें

पानीपत पुलिस की कार्रवाई से विज नाखुश

अनिल विज ने पानीपत में जनता पर हुए लाठीचार्ज पर भी संज्ञान लिया. पानीपत पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की। विज के मांगने पर पानीपत के डीएसपी और इंस्पैक्टर रैंक के अधिकारी खुद रिपोर्ट लेकर विज के निवास स्थान पर पहुंचे. हालांकि उनकी रिपोर्ट से अनिल विज खुश नहीं दिखाई दिये. विज ने करनाल एसपी मामले की जांच सौंपी है. साथ ही भरोसा दिलाया है कि मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।

वीरवार दोपहर पानीपत में पुलिस ने प्रदर्शन कर रही भीड़ पर लाठीचार्ज किया था. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया था. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोट आई है.

गांव बिंझौल गांव में 22 दिन पहले तीन बच्चो की मौत के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए लघु सचिवालय के सामने करीब एक घंटे तक जाम लगाया था. जिसे खुलवाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था..

मामले की गंभीरता को देखते हुए इंद्री से बीजेपी विधायक रामकुमार कश्यप ने पानीपत पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की निंदा की और न्याय मिलने तक शांति से नहीं बैठने की बात कही. उन्होंने तो इस्तीफा देने तक की भी बात कही है.

प्रदर्शन करने वाले 6-7 लड़के अभी भी थाने में हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस थाने में भी उनसे अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है. विधायक रामकुमार कश्यप ने गुस्से में कहा कि ‘हम चंडीगढ़  विधानसभा और दिल्ली का भी घेराव कर सकते हैं. हम सोये हुए हैं. हमें मत जगाओ. अगर हम जाग  गए तो मुश्किल हो जाएगी।’

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Panipat News : मुजफ्फरनगर कोर्ट में तारीख पर पेशी के लिए घर से निकले युवक का नहीं लगा कोई सुराग

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सनौली गांव से यूपी के मुजफ्फरनगर जाने के…

53 mins ago

Gurugram Good Governance Day : मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय समारोह में की शिरकत, सरकारी सेवकों को जनसेवा के लिए दिया सुशासन का संदेश

बोले- अधिकारियों को अधिक संवेदनशीलता, सहानुभूति और समझदारी के साथ उनके पास आने वाले आम जनमानस…

3 hours ago