होम / ग्राम चौपालों की बढ़ाई जाएगी मैचिंग ग्रांट, कम्युनिटी सेंटर परंपरा प्रोत्साहन की कोशिश

ग्राम चौपालों की बढ़ाई जाएगी मैचिंग ग्रांट, कम्युनिटी सेंटर परंपरा प्रोत्साहन की कोशिश

• LAST UPDATED : March 17, 2021

विपिन परमार/चंडीगढ़

विधान सभा कार्यवाही के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभा में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा पंचायत विभाग की जो गांव की चौपालें हैं उन्हें आधुनिक करने के लिए मैचिंग ग्रांट बढ़ाई जाएगी।

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायत विभाग की गांव की चौपालों को आधुनिक करने के लिए मैचिंग ग्रांट बढ़ाई जाएगी, उप मुख्यमंत्री ने बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक विधायक के पूछे गये प्रश्न के जवाब में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में हरियाणा में चौपालों के लिए मैचिंग ग्रांट देने की शुरूआत की थी।

उन्होंने बताया कि राज्य में कुछ बड़ी पंचायतों ने अपने स्वयं के फंड से आधुनिक सामुदायिक केंद्र बनाए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है, ताकि छोटी सरकार कही जाने वाली ग्राम पंचायत अपनी मर्जी के अनुसार गांव में विकास कार्य करवा सके, उप मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रदेश सरकार चौपालों को दी जाने वाली मैचिंग ग्रांट में बढ़ोतरी करके कम्युनिटी सेंटर परम्परा को आगे बढ़ाने को प्रोत्साहन देगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT