होम / Villagers of 5 villages reached the court of DC and SP : नौरंगाबाद टोल प्लाजा की मनमानी के खिलाफ डीसी व एसपी दरबार पहुंचे 5 गांवों के ग्रामीण

Villagers of 5 villages reached the court of DC and SP : नौरंगाबाद टोल प्लाजा की मनमानी के खिलाफ डीसी व एसपी दरबार पहुंचे 5 गांवों के ग्रामीण

• LAST UPDATED : December 20, 2022
  • टोल प्लाजा के अलावा कच्चे रास्ते से जाने वाले लोगों से भी वसूला जाता है टोल : कमल फौजी

इंडिया न्यूज, Haryana (Villagers of 5 villages reached the court of DC and SP) भिवानी। भिवानी-रोहतक रोड़ पर गांव नौरंगाबाद में स्थित टोल प्लाजा की मनमानी व गुंड़ागदीर्पूर्ण रवैये के खिलाफ मंगलवार को जिला के गांव खरक कलां, सिरसा घोघड़ा, सैय, रिवाड़ीखेड़ा व कलिंगा 5 गांवों के ग्रामीणों ने उपायुक्त नरेश नरवाल व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह को मांगपत्र सौंपकर टोल प्लाजा द्वारा नाजायज तौर पर वसूले जा रहे टोल पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि नौरंगाबाद में स्थित टोल के कर्मचारी इस कदम गुंड़ागर्दी पर उतर आए है कि ना केवल टोल, बल्कि कच्चे से रास्ते से जाने वाले लोगों से भी टोल वसूला जाता है।

इस मौके पर मांग पत्र सौंपते हुए सीएम विंडो चेयरमैन कमल फौजी ने कहा कि गांव नौरंगाबाद के टोल पर नाजायज व मनमाने तरीके से लोगों से टोल वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमोंं के मुताबिक किसी भी टोल के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव के ग्रामीणों को टोल में छूट होती है, ताकि वहां के ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ ना पड़े। लेकिन गांव नौरंगाबद में स्थित टोल इन सभी नियमों को तांक पर रखकर अपने ही अलग नियम बनाए हुए है।

उन्होंने बताया कि नौरंगाबाद के 10 किलोमीटर के दायरे में गांव खरक कलां, सिरसा घोघड़ा, सैय, रिवाड़ीखेड़ा व कलिंगा गांव आते है तथा इन गांवों की तहसील व जिला भिवानी लगता है, जिनका काम से दिन में दर्जनों बार भिवानी आना-जाना लगता है। लेकिन इस टोल पर इन गांवों के ग्रामीणों से भी टोल में छूट नहीं दी जाती तथा मनमाने तरीके से टोल वसूला जाता है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं टोल प्रशासन द्वारा अपने गुंड़ों को कच्चे रास्तों पर भी बैठाया गया है तथा कच्चे रास्ते से जाने वाले लोगों को भी टोल देना पड़ता है। जब कोई नागरिक इसका विरोध करता है तो गुंड़ा तत्व के लोग अभद्र भाषा का प्रयोग व मारपीट करते है।

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने मांग की कि नौरंगाबाद टोल द्वारा वसूली जा रही नाजायज राशि के चलते ग्रामीणों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इसीलिए वे प्रशासन से मांग करते है मोरवाला टोल, खेडकी दौला टोल, रोहद टोल प्लाजा, क्यूटक थाना टोल की तर्ज पर नौरंगाबाद टोल को भी 10 किलोमीटर के दायरे मे आने वाले गांव के ग्रामीणों से टोल ना वसूलने के निर्देश जारी करे। इसके अलावा टोल कर्मचारियों को आईकार्ड व वर्दी मुहैया करवाने मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 25 दिसंबर तक उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे सडकों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

ये भी पढ़ें : Vishwa Manav Ruhani Kendra : विश्व मानव रूहानी केंद्र ने किए कंबल वितरित

ये भी पढ़ें : Death anniversary of Baba Jahar Giri Maharaj : बाबा जहर गिरी महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित वार्षिक भंडारे के लिए प्रसाद बनना हुआ शुरू

ये भी पढ़ें : corona : कोरोना से सैकड़ों मौतें, शवों के लगे अंबार, दो से तीन महीने में 80 करोड़ हो सकते हैं संक्रमित

ये भी पढ़ें : Congress leader Ajay Rai stuck : स्मृति ईरानी के खिलाफ ‘लटके-झटके’ वाले बयान पर फंसे कांगेस नेता अजय राय

ये भी पढ़ें : Sushma Swaraj award : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज के नाम से पुरस्कार की शुरूआत

ये भी पढ़ें : Fog : कोहरे में सावधानी बरतें वाहन चालक : उपायुक्त

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT