होम / Haryana-Vinesh Phogat: ‘बृजभूषण इसलिए टिका है, क्योंकि…’ विनेश फोगाट ने सिंह पर किया जुबानी हमला

Haryana-Vinesh Phogat: ‘बृजभूषण इसलिए टिका है, क्योंकि…’ विनेश फोगाट ने सिंह पर किया जुबानी हमला

• LAST UPDATED : September 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana-Vinesh Phogat: हरियाणा विधासभा चुनाव के चलते पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साढ़े हुए हैं। ऐसे में जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट इन दिनों चर्चाओं में हैं। विनेश ने जब से कुश्ती छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा है तब से अन्य पार्टियों के नेता उन पर हमलावर हैं। वहीं दूसरी तरफ बृजभूषण शरण सिंह भी विनेश पर लगातार निशाने साध रहे हैं। आपको बता दें अब महिला पहलवान ने BJP के नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर जुबानी हमला किया है।

  • बृजभूषण सिंह पर बरसी महिला पहलवान
  • विनेश ने फैंस का जताया आभार

High Court’s Decision : मां व्यभिचारी तो भी नाबालिग बच्चे की कस्टडी का हक, जानें पूरा मामला

बृजभूषण सिंह पर बरसी महिला पहलवान

बृजभूषण सिंह पर निशाना साधते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि ‘आपको सिस्टम में जाना होगा। बृजभूषण सिंह इसलिए टिका है, क्योंकि वो राजनीतिक रूप से शक्तिशाली हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारे पास सत्ता नहीं है, तो दो साल का संघर्ष पानी में बह जाएगा। हमें भी इसलिए ताकतवर होना चाहिए।’जैसा की आप सभी जानते हैं कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित कई खिलाड़ियों ने बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कुश्ती खिलाड़ियों से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दिल्ली में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं बल्कि पहलवानों ने सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया।

Haryana Assembly Elections: आज एक साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद, प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार

विनेश ने फैंस का जताया आभार

आपको बता दें, पेरिस ओलंपिक से भारत लौटने के बाद विनेश 6 सितंबर को बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस का हिस्सा बन गई थी। इससे पहले उन्होंने राहुल गाँधी से भी मुलाक़ात की थी। आपको नब्ता दें पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने विनेश को जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया है। प्रदर्शन को लेकर विनेश ने कहा कि लोगों को लगता है कि हमने जो किया वो उनकी बेटियों और उनके परिवारों के लिए था। आगे उन्होंने कहा कि ओलंपिक में सफलता मिलना व्यक्तिगत होता है। जब हम दूसरों के लिए कुछ करते हैं, तो लोग प्यार लुटाते हैं। विनेश ने अपने फैंस का आभार जताते हुए कहा कि मुझे इतने प्यार और समर्थन की उम्मीद नहीं थी।

Haryana Assembly Elections: BJP में बगावत का माहौल जारी, सुमेर सिंह तंवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox