India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat : कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची पर मुहर कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की मौजूदगी में सीईसी की बैठक में लगी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने शुक्रवार को ही पार्टी में शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट को जींद की जुलाना विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है।
ऐसे में विनेश फोगाट के मैदान में आ जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यहां से 2019 में जजपा के नेता अमर जीत ढांडा ने चुनाव लड़ा था और 61942 वोट हासिल की थी और बीजेपी को 37749 वोट मिले थे और जजपा को 24193 वोट से जीत हासिल कि थी। जजपा पार्टी ने 2019 में विधानसभा का ताला खोलने का काम किया था और साढ़े चार साल बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत राज किया और जजपा के नेता दुष्यंत चौटाला उप मुख्य मंत्री बने। लोक सभा चुनाव में सोनीपत लोक सभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहन लाल बड़ोली को जुलाना विधानसभा से 25 हजार वोट के करीब से हार का मुँह देखना पड़ा था।
अब जुलाना विधानसभा से कांग्रेस मजबूत दिखाई दे रही है और कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा छेत्र से ओलम्पिक खिलाड़ी विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है। ओलम्पिक गेम में फाइनल मुकाबला बिना खेले ही विनेश फोगाट 100 ग्राम वेट ज्यादा होने से डिस क्वालीफाइड हो गई थी। इसको लेकर पूरे भारत में बीजेपी के खिलाफ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था और जब विनेश फोगाट स्वदेश लौटी तो दिल्ली एयरपोर्ट पर सांसद दिपेन्द्र हुड्डा ने विनेश फोगाट का स्वागत किया था और गुरुग्राम के बादली तक साथ आये थे तभी से विनेश फोगाट पर राजनीति होनी शुरू हो गई थी। अब जुलाना विधानसभा में मुकाबला दिलचस्प होगा।