Fire Brigade Services In Panipat : जिले के अनेक उद्यमियों ने की शिकायत
हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन विनोद धमीजा ने कहा कि जिले के अनेक उद्यमियों ने शिकायत की है कि दमकल वाले पहले तो फोम टेंडर नहीं भेजते। अगर फोम टेंडर समय पर भेज दे तो संभव है कि कम नुकसान के बाद ही आग बुझ जाए। चेयरमैन ने कहा कि जब कभी फोम टेंडर भेजते हैं, उसके पैसे मांगे जाते हैं।
फोम हमें बाजार से खरीदना पड़ रहा है : फायर अफसर गुरमैल सिंह
इस पर फायर अफसर गुरमैल सिंह ने कहा कि गढ़ी सिकंदरपुर में आग लगने की सूचना मिलते ही पानी वाली गाड़ियां भेज दी थी। पहली ही बार में फोम वाली गाड़ियां नहीं भेजते, क्योंकि फोम हमें बाजार से खरीदना पड़ रहा है। मुख्यालय की तरफ से अभी तक भी कोई फोम नहीं मिला है, इसलिए बहुत सोच समझकर फोम वाली गाड़ियां भेजते हैं।
एक जगह आग बुझाने की बजाय दमकल वाले दूसरी जगह आग लगने का करते हैं इंतजार ?
विनोद धमीजा ने कहा कि रात 10:30 बजे वह खुद दमकल केंद्र हाली पार्क पहुंचे। जहां पर 8 गाड़ियां खड़ी थी, वहीं दमकल की सिर्फ दो गाड़ियां मौके पर भेजी गई। धमीजा ने कहा कि मौके पर सतबीर नामक कर्मचारी ने कहा कि सभी गाड़ी नहीं भेज सकते, दूसरी जगह आग लग जाए तो क्या करेंगे। चेयरमैन ने कहा कि एक जगह आग बुझाने की बजाय दमकल वाले दूसरी जगह आग लगने का इंतजार करते हैं।