होम / Vinod Sharma Bhadaur Village Visit : रायपुर रानी चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा पहुंचे गांव बधौर

Vinod Sharma Bhadaur Village Visit : रायपुर रानी चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा पहुंचे गांव बधौर

• LAST UPDATED : September 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vinod Sharma Bhadaur Village Visit : कालका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा आज गांव बधौर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने पंडित विनोद शर्मा का पगड़ी पहनाकर भव्य सम्मान किया। इस मौके पर विनोद शर्मा ने गांव के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।

Vinod Sharma Bhadaur Village Visit : बोले- सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी

विनोद शर्मा ने भारी जनसमूह के बीच अपने संबोधन में कहा कि इस इलाके की सड़कों का बूरा हाल है। सबसे बड़ी समस्या यहां रोज़गार की है। इस इलाक़े में न ही कोई इंस्टीट्यूट है, न ही अच्छा कोई स्कूल है। अगर पंचकूला में विकास कार्य हो सकते हैं तो कालका में क्यों नहीं हो सकते।

यहां के विधायक प्रदीप चौधरी ने आज तक विधानसभा में कोई मुद्दा नहीं उठाया। वह अपने लिए विधायक बना है। एमएलए कोई काम करवाना चाहता है तो सीएम उनको मना नहीं कर सकते। आप 5 वर्ष के लिए बटन दबाकर एक व्यक्ति को ताकत देते हो वो इसलिए ताकि वो इलाक़े का विकास कार्य कर सके। वो आपके बच्चों के लिए रोज़गार के साथ खोल सके। अगर विधायक काम नहीं कर सकता तो ख़ुद को सोचना चाहिए। अगर वो ख़ुद नहीं सोचता तो उसको आप इस बार आराम करवा दो।

BJP’s Manifesto Release : भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, सभी महिलाओं को देंगे 2100 रुपए, ये वादे भी जानें

शक्ति रानी शर्मा ही कराएगी पूर्ण विकास

कालका से उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा ही आपके काम करवा सकती है, इसलिए आने वाली 5 अक्तूबर को शक्ति रानी शर्मा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाएं। इस मौक़े पर सुभाष शर्मा, रामपाल सिंह, पवन, महिपाल राणा सुरेंद्र पाल, कैप्टन राम सिंह, मान सिंह प्रीतम सिंह, रामकुमार राणा, रमेश कुमार मुकेश राणा, अमित कुमार, सुदेश राणा, तरसेम शर्मा, विक्रम सिंह व रमींद्र राणा आदि लोग मौजूद रहे।

गाँव दण्डलवाड भी पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, दूधाधारी मंदिर में टेका माथा

रायपुर रानी चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा रायपुर रानी के गांव दंडलवाड भी पहुंचे। ग्रामीणों ने पंडित विनोद शर्मा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान पंडित विनोद शर्मा ने दूधाधारी मंदिर में माथा टेका। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अपने संबोधन मे कहा कि आपके गांव में आकर मुझे बहूत ख़ुशी हुई है। जिस विश्वास के साथ आपने मुझे आश्वासन दिया है मैं उसका बहुत शुक्रिया करता हूं।

पंडित विनोद शर्मा ने कहा कि एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और नायब सैनी मुख्यमंत्री बनेंगे। पिछले 10 साल में दो बार प्रदीप चौधरी विधायक रहा है। उसके बावजूद हमारे इलाक़े के हालात बदतर हो चुके हैं। जो पांच साल हमारा नुक़सान हुआ है वो वापस नहीं हो सकता। प्रदीप चौधरी इस इलाक़े के लोगों के लिए लायक नहीं है। शक्ति रानी शर्मा ने BJP के कैंडिडेट है और पूरी शक्ति के साथ काम करेगी। शक्ति रानी शर्मा को ज़्यादा से ज़्यादा वोट देकर उन्हें विजयी बनाएं। इस मौक़े पर सरपंच रितु रानी, पूर्व सरपंच पिरथी चंद, दर्शन लाल, गुरनाम सिंह, सतीश कुमार, रिशी पाल एवं प्रेम चंद आदि मौजूद रहे।

Vinod Sharma in Raipur Rani : विनोद शर्मा गांव समलेहडी पहुंचे, बोले- जो उम्मीद लगाए बैठे कि कांग्रेस आएगी, नहीं पूरी होंगी उनकी उम्मीदें

Haryana Assembly Elections: “कांग्रेस के लिए घोषणा पत्र औपचारिकता है”, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox