विनोद शर्मा गांव समलेहडी पहुंचे, बोले- जो उम्मीद लगाए बैठे कि कांग्रेस आएगी, नहीं पूरी होंगी उनकी उम्मीदें
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vinod Sharma in Raipur Rani : कालका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। इसी चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा गांव समलेहडी में पहुंचे जहां ग्रामीणों ने विनोद शर्मा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान विनोद शर्मा ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव के लिए आपसे प्रार्थना करने आया हूं। उन्होंने कहा कि हरियाणा का इतिहास रहा है कि जिसकी केंद्र में सरकार होती है, उसकी हरियाणा में सरकार बनती है। जो उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कांग्रेस की सरकार आएगी, इनकी उम्मीदें पूरी नहीं होंगी, क्योंकि इन्होंने काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि विधायक ने कहा कि मेरी चलती नहीं है। पिछले पांच साल में विधायक ने न ही कोई काम करवाया, न ही इलाक़े की जनता के बीच में आए और फिर भी कहते हैं कि इस बार मुझे विधायक बनाओ, लेकिन जनता अब समझदार हो चुकी है, जब प्रदीप चौधरी 2009-2014 तक विधायक थे तो उस वक़्त में मैं भी विधायक था।
जब में विधानसभा जाता था तो वहां दूसरे विधायक पूछते थे कि यह व्यक्ति कौन है। इस बार विधायक का वहम निकालना ज़रूरी है। हम इस बात का विश्वास दिलाते हैं कि यहां के बच्चों के रोज़गार के लिए और शिक्षा के लिए पूरा प्रयास करेंगे। 5 तारीख़ को BJP की प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा को वोट डालकर विजयी बनाएं, आपकी हर उम्मीद पूरी होगी।
इस मौक़े पर रामकुमार, अमरनाथ, संदीप शर्मा, रवि शर्मा, हरीश कुमार, नरेश शर्मा, कृष्ण चंद, रमेश शर्मा, धरमपाल, मायादेवी, प्रतिभा वीणा रानी, पिंकी शर्मा, कमलेश और प्रीतम सैनी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
भगवान श्रीराम के पिता दशरथ ने विश्राम कर भगवान शिव की स्थापना की थी पूजा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Ramkumar Gautam : सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishna Lal Panwar : प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री…
बजट में विकसित भारत की रूपरेखा : बिप्लब देब पीएम मोदी का स्वच्छ भारत का…
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…