होम / VIP Numbers : फतेहाबाद में 6.11 लाख रुपए में बिका 2222 नंबर

VIP Numbers : फतेहाबाद में 6.11 लाख रुपए में बिका 2222 नंबर

BY: • LAST UPDATED : June 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज), VIP Numbers, चंडीगढ़ : हरियाणा में वीआईपी नंबरों को लेकर होड़ मची हुई है। ऐसा ही देखने में आया है फतेहाबाद में जहां वाहनों की नई पंजीकरण शृंखला एचआर-22यूकेवीआईपी नंबरों के लिए एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में बोली लगाई गई। इस बोली में 2222 नंबर के लिए 12 बोलीदाता पहुंचे। इस दौरान सबसे अधिक बोली 6.11 लाख रुपए की लगी। उक्त नंबर भाजपा की आईटी सेल प्रभारी कंवल को अलॉट किया गया। प्रशासन ने इस नंबर का रिजर्व प्राइस मात्र 50 हजार रुपए रखा था।

जानिए 7777 नंबर इतने में बिका

सीरिज का 7777 नंबर 3.65 लाख रुपए में मोहनलाल को, 1111 नंबर 3.99 लाख में पूर्व सरपंच महेश मेहता, 1000 नंबर 50 हजार में गुरसेवक सिंह तथा 2200 नंबर 35 हजार में पुनीत ने खरीदा।

4444 नंबर…

4444 नंबर एक लाख 80 हजार रुपए में जिंदल बासमती ने खरीदा। 8888 की बोली एक लाख 60 हजार में मीनाक्षी ग्रोवर के नाम पर छूटी। इसी प्रकार 3333 नंबर रजत के नाम गया। 9999 नंबर संदीप कुमार ने 75 हजार रुपए में खरीदा, जबकि इसका रिजर्व प्राइस 50 हजार रुपए था। इसके अतिरिक्त नरेंद्र कौर के नाम से 1234 नंबर की बोली 48 हजार रुपए में छूटी। इसका रिजर्व प्राइस 20 हजार रुपये रखा गया था।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : हरियाणा में हाईवे जाम जारी, किसानों ने रात सड़क पर ही बिताई

Tags: