होम / Vipul Goyal एफएमडीए अधिकारियों के साथ बैठक में बोले- अधिकारी काम में न बरतें कोताही, नहीं तो…

Vipul Goyal एफएमडीए अधिकारियों के साथ बैठक में बोले- अधिकारी काम में न बरतें कोताही, नहीं तो…

• LAST UPDATED : November 6, 2024
  • बोले- विकास कार्य तय समय पर पूरे हों, यही हमारी प्राथमिकता

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vipul Goyal : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फ़रीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के अधिकारियों साथ बैठक करते हुए काम में कोताही न बरतने और तय समय में विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और तय समय में काम पूरा न होने पर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। हमारा लक्ष्य तय समय में विकास कार्यों को पूरा कर फरीदाबाद को और आगे बढ़ाना है और आमजन को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करना है।

Vipul Goyal : दैनिक कार्यक्षमता को बढ़ाया जाए

गोयल ने बैठक में अधिकारियों को सड़कों से संबंधित विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि काम को पूरा करने के लिए दैनिक कार्यक्षमता को बढ़ाया जाए, ताकि फरीदाबाद निवासियों को आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी संबंधित क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं को जाने और उनका निदान करें। उन्होंने मल्टीलेवल पार्किंग से जुड़े विकास कार्यों की भी समीक्षा की।

सीवरेज और बारिश से होने वाले जलभराव की समस्या से भी निपटा जाएगा

उन्होंने सीवरेज और बारिश से होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए और बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी पानी निकासी की समस्या है, उसका जल्द और स्थायी समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने एसटीपी के पानी का सिंचाई के लिए ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की कार्ययोजना पर बल दिया, ताकि पानी का सदुपयोग किया जा सके।

गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में आगे आने वाले समय में पीने के पानी की किल्लत न हो, उसके लिए अधिकारियों को अभी से ही योजना पर काम करने की जरूरत है, क्योंकि पानी की खपत दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल सप्लाई को एक समान और निर्बाध आपूर्ति करने के भी निर्देश दिए।

Advance Loan Increase : प्रदेश के सरकारी कर्मचारी अब मकान के लिए ले सकेंगे इतने लाख का लोन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT