इंडिया न्यूज़, पंचकूला:
Viral Video of Drunk Man : नशे में धुत्त एक शराबी ने 112 पर कॉल की। पंचकूला पुलिस पहुंचने पर बोला मैं तो चेक कर रहा था गाड़ी आएगी या नहीं? आज इस व्यक्ति का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हरियाणा के स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज नैन आईपीएस ने भी इस व्यक्ति की वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसे अब तक 8000 से अधिक लोग देख चुके हैं।
पंचकूला में शराबी को शराब का ऐसा नशा चढ़ा कि उसने पुलिस को ही फोन घुमा दिया। नशे में धुत्त व्यक्ति ने आधी रात में डायल 112 पर कॉल कर दी। (Viral Video of Drunk Man) फिर क्या था पुलिस ने भी सक्रियता दिखाई और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। घटना पंचकूला के रायपुररानी की है। जहां एक शराबी आधी रात में पुलिस के होश उड़ा दिए। (Viral Video of Drunk Man) जब पुलिस उसके पास पहुंची तो शराबी ने बोला कि मैं तो देखना चाहता था कि पुलिस की गाड़ी आती भी है या नहीं। पुलिस ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
हरियाणा के स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज नैन ने भी इस व्यक्ति की वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसे अबतक 8000 से अधिक लोग देख चुके हैं। पंकज नैन आईपीएस वीडियो की कैप्शन में लिखा कि पीने के बाद जनता को पुलिस की याद आती है। (Viral Video of Drunk Man) दो दिन से पुलिस की गाड़ी नहीं दिखी तो 112 पर फोन मिला लिया। रायपुररानी के गांव टपरियां के 42 वर्षीय नरेश कुमार जो कि मेहनत मजदूरी करता है। नरेश का एक लड़का है जो स्कूल में पढ़ता है।
वायरल वीडियो में नशे में धुत व्यक्ति से पुलिस जवान पूछ रहा है कि आपने 112 नंबर पर कॉल किया। इस पर नशे में झूल रहे नरेश कुमार बोला कि शाम पांच बजे वाली गाड़ी आ नहीं आ रही थी। (Viral Video of Drunk Man) मैं पैदल जा रहा था और कोई गाड़ी भी नहीं दिखी। इसलिए कॉल करके देखना चाह रहा था कि पुलिस काम कर रही है या नही। व्यक्ति ने कहा कि तीन दिन से गाड़ी आ जा नहीं रही थी। (Viral Video of Drunk Man) पुलिस जवानों ने शराबी से पूछा कि शराब क्यों पी है। तो उसने जवाब दिया कि मैं घर से मोरनी आया था।
हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नो पर…
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…