होम / महिला बस चालक ने मनचले की सरेआम की धुनाई, वीडियो वायरल

महिला बस चालक ने मनचले की सरेआम की धुनाई, वीडियो वायरल

BY: • LAST UPDATED : September 1, 2019

सिरसाः प्रदेश की बटियों की अक्सर ये शिकायत रहती है कि उन्हें स्कूल जाते वक्त कुछ मनचले परेशान करते हैं.  जिसकी वजह से उन्हें स्कूल जाने में भी डर लगता है, लेकिन सिरसा में हुए एक वाक्या को देखकर यकीनन उन छात्राओं को तस्ल्ली जरूर मिलेगी जो ऐसी घटनाओं से परेशान रहतीं हैं. दरअसल ये सिरसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला एक मनचले की खूब पिटाई करती हुई नजर आ रही हैं. पिटाई करने वाली दबंग महिला का नाम पंकज बहादुरी है और ये उस मनचली के धुनाई कर रह हैं जो छात्राओं को परेशान किया करता था. हांलाकि आरोपी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया, लेकिन पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं आपको बता दें पंकज बहादुरी छात्राओं की बस चालक है. पंकज हरियाणा की पहली महिला है जो पिछले 13 सालों से कालेज की छात्राओं के लिए चलाई जा रही बस की चालक हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसे महिलाओं के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताते हुए 12 जून 2018 को सम्मानित भी किया था. भले ही पंकज से मार खाकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया हो, लेकिन यूं सरेआम उसकी पिटाई से पास खड़ी छात्राओं को हिम्मत जरूर मिली है और ऐसे मनचलों को एक सबक भी.

Tags: