इंडिया न्यूज, बिजनौर।
Virtual Rally of Modi in UP : पीएम मोदी ने सोमवार को यूपी में मौसम खराब होने की वजह से वर्चुअल माध्यम से बिजनौर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दुष्यंत कुमार की कविता के जरिए सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन्होंने गरीबों की कोई मदद नहीं की, बल्कि अपनी तिजोरियां भरते रहे। पीएम मोदी ने दुष्यंत कुमार की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि यहां तक आते आते, सूख जाती हैं कई नदियां…। 2017 से पहले यूपी में भी विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था।
पीएम मोदी ने कहा कि ये अपने करीबियों की प्यास बुझाते रहे। अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे। बस अपना स्वार्थ सोचने वाली यह प्यास विकास की नदी के हर बहाव को सोख लेती है। अपना घर भर लेने की यही प्यास गरीबों को घर नहीं देने देती थी। अपनी जेब भर लेने की प्यास गरीब का राशन चट कर लेती थी। प्रॉजेक्ट लटकाने की प्यास से लालफीताशाही-लेटलतीफी को ताकत मिलती थी।
Read Also: Ram Rahim Breaking News Today डेरामुखी को मिली 21 दिनों की फरलो
Also Read: Weather Forecast Today आज तेज धूप खिली, 9 को फिर बारिश के आसार